संभल : चोरों ने तीन घरों में कूमल लगाकर चुराया लाखों का माल

संभल : चोरों ने तीन घरों में कूमल लगाकर चुराया लाखों का माल

संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात में तीन घरों में कूमल लगाकर लाखों रुपए के सामान चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह लोगों ने जब एक ही रात में तीन स्थानों से चोरी की बात सुनी तो सहम गए। दो घरों में कूमल लगाकर चोर हजारों …

संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात में तीन घरों में कूमल लगाकर लाखों रुपए के सामान चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह लोगों ने जब एक ही रात में तीन स्थानों से चोरी की बात सुनी तो सहम गए। दो घरों में कूमल लगाकर चोर हजारों रुपए और चांदी के जेवरात उड़ा ले गए।

चोरों ने एक छप्परनुमा घर, एक मकान व खाद गोदाम में कूमल लगाकर लाखों की चोरी की। चोर माल समेटकर जंगल की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रार्थियों ने पुलिस को तहरीर दी है। सौंधन गांव में इस समय रामलीला का मंचन चल रहा है। चोर इसका फायदा उठाते हुए एक छप्परनुमा सहित दो घरों और खाद गोदाम को निशाना बनाए।

सौंधन निवासी लेखराज सैनी अपनी पत्नी मूर्ति देवी सहित रविवार रात घर के बाहर सो रहे थे। देर रात रामलीला मंचन की वजह से आवाज नहीं आने के कारण लेखराज को चोरों के आने का पता नहीं लग सका। घर के पीछे की दीवार में कूमल लगाकर घुसे चोर 15 हजार रुपए व चांदी के जेवरात सहित 35 हजार की संपत्ति चुराकर ले गए।

दूसरे स्थान पर भीख मांगने वाले व्यक्ति के छप्परनुमा घर को निशाना बनाया। इनका पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। झोपड़ी के एक से व्यक्ति ने दीवार लगा रखी है। चोरों ने भीखारी के घर की दीवार में कूमल लगाकर संदूक उठाकर ले गए। उसमें 1500 रुपए व चांदी के कुछ जेवर थे। संदूक बाहर जंगल मे खाली करके छोड़ गए। बस स्टैंड के पास मोनू बिंदल की खाद दुकान के बराबर में खाद का गोदाम है।

गोदाम में लगी खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुस गए और खाद के चार कट्टे चोरी करके ले गए। तीनों को इसकी जानकारी अगली सुबह हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सौंधन चौकी पुलिस तीनों स्थानों पर मौके पर पहुंची और जांच की। जंगलों की तरफ देखा तो खाली संदूक जंगल में पड़ा था। तीन स्थानों से चोरी करके चोरों ने नगदी सहित डेढ़ लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए। प्रार्थियों ने पुलिस को तहरीर दी है।

ताजा समाचार

मुख्तार अंसारी ने लखनऊ में बसाये थे 'मिल्की मुसलमान', बेशुमार रुपया और कीमती जमीनों को बनाया टारगेट 
सुलतानपुर: गृहमंत्री अमित शाह के मानहानि मामले की कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, महात्मा गांधी से जुड़ा है मामला!
हल्द्वानी: कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, उठाए कई सवाल
प्रबुद्धजन सम्मेलन : अमरोहा में सीएम योगी बोले-आपका एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है
मुजफ्फरनगर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
शाहजहांपुर: किराया मांगा तो दबंग ईट भट्ठा मालिक ने खड़ा करा लिया ट्रैक्टर और गारा बनाने वाली मशीन