संभल: बिजली चोरी कर रहे ठेकेदार को पकड़ा, टीम ने की छापेमारी

संभल, अमृत विचार। बिजली विभाग की टीम ने कथित बिजली विभाग के ठेकेदार व उसके सहयोगियों के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को पोल से घर तक जमीन के नीचे केबल दबाकर बिजली की चोरी होती मिली। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम तहरीर देकर जुर्माना की कार्रवाई करने की तैयारी कर …

संभल, अमृत विचार। बिजली विभाग की टीम ने कथित बिजली विभाग के ठेकेदार व उसके सहयोगियों के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को पोल से घर तक जमीन के नीचे केबल दबाकर बिजली की चोरी होती मिली। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम तहरीर देकर जुर्माना की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। मोहल्ले के लोगों ने ठेकेदार पर धमकाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया।

सोमवार दोपहर को बिजली विभाग के एक्सईएन विजय यादव टीम के साथ सरायतरीन के मोहल्ला पेठ इतबार में पहुंचे और बिजली विभाग के कथित ठेकेदार कल्लू व उसके सहयोगियों के मकान पर बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। जहां दरवाजे पर यूपीसीएल की नेमप्लेट ठेकेदार के नाम से लगी मिली। जिसे टीम ने हटवा दिया और आगे से विभागीय नाम से नेमप्लेट लगाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद टीम मकान के अंदर से घुसकर दूसरी मंजिल पर पहुंची।

वहां मेन रोड की ओर से गुजर रही लाइन पर कटिया डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी। वहीं मोहल्ला वासियों ने बताया कि बिजली के मीटरों के खराब होने पर ठेकेदार उपभोक्ताओं को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने का काम करता था। रुपए न देने पर छापा डलवाने की धमकी देता था। जिसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से मोहल्ला के लोगों ने कई बार की थी। जिसकी वजह से टीम ने सबसे पहले ठेकेदार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसके खिलाफ मोहल्ला वासियों ने कठोर कार्रवाई की मांग बिजली विभाग से की है। एक्सईएन ने बताया कि की ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर जुर्माने की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मथुरा: DM खरे ‍ने संभाली जिले की कमान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और श्रीबांके बिहारी जी के किए दर्शन-पूजन