संभल : भाजपा का प्रदेश महामंत्री बता पैसे ऐंठने वाला गिरफ्तार

संभल : भाजपा का प्रदेश महामंत्री बता पैसे ऐंठने वाला गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। खुद को भाजपा का प्रदेश महामंत्री बताकर पैसे ऐंठने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाइल में कई रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें वह भाजपा नेता का रौब जमा रहा था। एसओजी प्रभारी ने जब जांच-पड़ताल की तो वह भाजपा का प्रदेश महामंत्री नहीं पाया गया। पुलिस ने फर्जी नेता …

संभल, अमृत विचार। खुद को भाजपा का प्रदेश महामंत्री बताकर पैसे ऐंठने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाइल में कई रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें वह भाजपा नेता का रौब जमा रहा था। एसओजी प्रभारी ने जब जांच-पड़ताल की तो वह भाजपा का प्रदेश महामंत्री नहीं पाया गया। पुलिस ने फर्जी नेता का चालान कर दिया है।

एसपी कार्यालय में बुधवार को जन शिकायत प्रकोष्ठ में आम जनता की शिकायत के निस्तारण के समय बदायूं जनपद के थाना व कस्बा इस्लाम नगर के मोहल्ला पछाया निवासी राहुल पुत्र रामकुमार पहुंचा। इसने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसे ही अत्याचार होता रहेगा? एसपी चक्रेश मिश्र ने उससे पूछा कि तुम्हें क्या परेशानी है? इस पर राहुल ने कहा कि चंदौसी थाना क्षेत्र में लड़की के अपहरण में दो लोगों को पुलिस ने झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया है।

समीर नाम के व्यक्ति को भी झूठे केस में जेल भेजने में लगी है। ऐसा क्यों हो रहा है? एसपी ने उनसे पूछा कि आपका इसमें क्या संबंध है? तो उसने खुद को भाजपा का प्रदेश महामंत्री बताया। जब उससे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं का नाम पूछा तो वह इधर-उधर झांकने लगा।

शक होने पर पुलिस ने उसको बैठा लिया और चंदौसी थाने में बात कहने की बात कही। इतने में वह उठकर जाने लगा, तभी एसओजी प्रभारी मनोज वर्मा आए तो उन्होंने भी इससे बात की तो पहले अपने आपको पार्टी का पदाधिकारी बताकर रौबा जमाया। एसओजी प्रभारी ने फर्जी नेता के मोबाइल को चेक किया तो पूरा मामला उजागर हो गया।