सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- ‘ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं, यह झूठा प्रोपेगेंडा है’

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- ‘ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं, यह झूठा प्रोपेगेंडा है’

संभल/मुरादाबाद/अमृत विचार। ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों सहित धर्मगुरुओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बुधवार को निजी कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बताचीत करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है, यह झूठा प्रोपेगेंडा है। …

संभल/मुरादाबाद/अमृत विचार। ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों सहित धर्मगुरुओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बुधवार को निजी कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बताचीत करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है, यह झूठा प्रोपेगेंडा है। इस मुद्दे को खत्म किया जाए।

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा सरकार को देश की तरक्की के लिए सभी लोगों को एक साथ इकट्ठा करना चाहिए और मुल्क की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। हमें किसी के मंदिर पर एतराज नहीं है। कुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद सदियों पुरानी बनी हुई है। यह सब झूठे प्रोपेगेंडा है।

उन्होंने कहा कि देश में इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है। इसको हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोई मस्जिद को सील नहीं कर सकता। हमारी जानें उस पर कुर्बान हो जाएंगी। सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा, जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी हुई है? आज इसमें शिवलिंग निकल आया, ये सब झूठ है और इस तरह से झूठे प्रोपेगेंडा को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, वो देश के मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि वो तैयार रहें और अपने मुस्तकबिल के लिए सोचें।

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद मामला: SC में कल होगी सुनवाई, निचली अदालत को फरमान- आज कोई आदेश न दें