संभल: घिरता देखकर चोरों ने की फायरिंग, किसान घायल

संभल: घिरता देखकर चोरों ने की फायरिंग, किसान घायल

संभल, अमृत विचार। चोरी करने के इरादे से घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने जंगल की ओर दौड़ा लिया। खेत पर फसलों की रखवाली कर रहे किसान ने भी चोरों को पकड़ने के नियत से रोकना चाहा पर पीछा कर रहे ग्रामीणों और किसान से घिरता देख चोरों ने अपने बचाव के लिए फायरिंग …

संभल, अमृत विचार। चोरी करने के इरादे से घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने जंगल की ओर दौड़ा लिया। खेत पर फसलों की रखवाली कर रहे किसान ने भी चोरों को पकड़ने के नियत से रोकना चाहा पर पीछा कर रहे ग्रामीणों और किसान से घिरता देख चोरों ने अपने बचाव के लिए फायरिंग कर दी, जिससे किसान को गोली लग गई और किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैजना अहरान निवासी मलखान पुत्र रतनी मंगलवार की रात को अपने परिजनों सहित घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। देर रात को चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसने का प्रयास करने लगे।

आहट को सुनकर मकान स्वामी की आंख खुल गई और चोरों को देखकर उसने शोर मचा दिया। शोर को सुनकर आसपास के लोग नींद से जागे और मौके की ओर दौड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोरों को जंगल की ओर दौड़ा लिया। खेत पर फसलों की रखवाली कर रहे गांव निवासी नवाब पुत्र वेदराम ने ग्रामीणों को पीछे आते देखकर चोरों को रोकने के लिए आवाज लगाई।

इस पर चोरों किसान को आगे से हट जाने के लिए कहा। किसान के रास्ता से नहीं हटने पर एक चोर ने दो फायर कर दिए। जिसमें एक गोली किसान के कान को छूते हुए निकल गई और दूसरी गोली किसान को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और चोर मौके का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायल किसान को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया और आसपास के जंगल में चोरों की तलाश की लेकिन चोरों की कहीं पता नहीं चल सका। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर घायल किसान को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ने बताया कि रास्ता रोकने पर चोरों की फायरिंग में खेत की रखवाली कर रहे किसान के कान के पास गोली लगी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस धारा 307 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। -बीपी सिंह पूनिया, थाना प्रभारी निरीक्षक

ये भी पढ़ें:- संभल : 10वीं के छात्र पर स्कूल के बाहर हमला

ताजा समाचार

अखिलेश को हराने का मजा अब आएगा..., कन्नौज से सपा प्रमुख के नामांकन पर बोले केशव मौर्य
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा- ईरान और श्रीलंका के बीच बेहतर संबंधों से हिंद महासागर क्षेत्र को होगा फायदा
कासगंज: आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, आधा दर्जन गिरफ्तार
Kanpur Dehat: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'कांग्रेस-सपा के बारे में लोग पूछेंगे तो जवाब मिलेगा कौन सी पार्टी'
T20 World Cup : राहुल बनाम संजू, आवेश बनाम बिश्नोई या अक्षर...हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का सबब
Loksabha  election 2024: भाजपा और कांग्रेस से आगे निकली BSP, रायबरेली में इन्हें दिया टिकट-दो और प्रत्याशियों के नाम जारी