संभल : खेत में कटी पड़ी धान की फसल बारिश में डूबी, उड़द व गन्ने की फसल को नुक़सान

संभल : खेत में कटी पड़ी धान की फसल बारिश में डूबी, उड़द व गन्ने की फसल को नुक़सान

संभल, अमृत विचार। रविवार को हुई तेज बारिश से किसान चिंतित हैं। खेतों में काटी हुई धान की फसल पड़ी है। खेतों में पानी जमने से फसल बर्बाद हो सकती है। जिस फसल को किसानों ने महीनों लगातार मेहनत करके पाला था और लागत भी काफी लगाई थी। अचानक रविवार को हुई बारिश ने पूरी …

संभल, अमृत विचार। रविवार को हुई तेज बारिश से किसान चिंतित हैं। खेतों में काटी हुई धान की फसल पड़ी है। खेतों में पानी जमने से फसल बर्बाद हो सकती है। जिस फसल को किसानों ने महीनों लगातार मेहनत करके पाला था और लागत भी काफी लगाई थी। अचानक रविवार को हुई बारिश ने पूरी फसल चौपट कर दी।

अधिकांश किसानों की फसल खेत में कटी पड़ी है। बारिश शुरू होने से पहले किसान अपने खेतों में तिरपाल और पन्नी से खेतों में धान के लगे ठेरों को दबाने का प्रयास किया, लेकिन बारिश से धान के ढेर बचाने में अधिकतर किसान नाकाम हुए। दूसरी तरफ बाजरे की फसल भी पक चुकी है बारिश होने से वह भी गिर गई। जिस रविवार दोपहर को हुई बारिश से किसानों को अधिकांश खेतों में खड़ी पकी धानों की फसल में काफी नुकसान हो सकता है।

गांव के किसान मेहंदी हसन समेत दर्जनों किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल गिर गई है। ओबरी , मलकपुर नवादा , मतावली , चंदवार , मनोटा समेत असमोली क्षेत्र के गांवों में जिन किसानों ने हाल ही में लेटा , आलू की फसल बुवाई की थी । उन सभी के खेतों में बारिश का पानी भरने से खेत में डाला गया बीज नष्ट हो गया है । ओबरी निवासी किसान भूरे व हाजी नन्हें के अनुसार उन्होंने दो दिनों पूर्व ही खेत में पलेवा कर जुताई के बाद लेटे की फ़सल बोई थी । रविवार को बारिश होने पर बीज नष्ट हो गया । अब खेत सुखने के बाद दोबारा से बुआई करनी पड़ेगी । वहीं बारिश के साथ तेज हवा से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।