बदायूं का इस्लामनगर ब्लॉक संभल में हो सकता है शामिल, शासन ने शुरू की कवायद

बदायूं का इस्लामनगर ब्लॉक संभल में हो सकता है शामिल, शासन ने शुरू की कवायद

चन्दौसी/अमृत विचार। बहजोई से सटे जनपद बदायूं के इस्लामनगर ब्लॉक को संभल में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए शासन स्तर से कवायद शुरू हो गई है। राजस्व परिषद ने स्थानीय प्रशासन से इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन इस मुहिम को आगे बढ़ाने में लग गया है। …

चन्दौसी/अमृत विचार। बहजोई से सटे जनपद बदायूं के इस्लामनगर ब्लॉक को संभल में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए शासन स्तर से कवायद शुरू हो गई है। राजस्व परिषद ने स्थानीय प्रशासन से इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन इस मुहिम को आगे बढ़ाने में लग गया है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसील से राजस्व संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। जनपद बदायूं का ब्लाक इस्लामनगर बहजोई से सटा हुआ है, इसलिए बहजोई में इस्लामनगर चौराहा भी है। इस्लामनगर से जनपद मुख्यालय की काफी दूरी पड़ती है और इस्लामनगर बदायूं का आखिरी ब्लॉक है जो जनपद संभल की सीमा से लगा हुआ है। इस्लामनगर बहजोई की दूरी भी काफी कम है। बदायूं जाने में समय व पैसा दोनों की बर्बादी होती है, जबकि संभल में शामिल होने पर बहजोई के पास मुख्यालय होने से समय व पैसे दोनों की बचत होगी। जब से संभल जनपद बना है, तभी से इस्लाम नगर के लोग भी जनपद संभल में शामिल किए जाने की मांग करते आ रहे हैं, इसीलिए अब शासन से इसकी कवायद शुरू कर दी है।

राजस्व परिषद ने अब इस बारे में राजस्व संबंधी अभिलेख तलब किए हैं। परिषद के निर्देश दिए है कि इस सब बातों से अवगत कराय जाए कि इस्लामनगर को संभल में शामिल किए जाने पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। साथ परिषद का कहना इस संबंध में उप्र राजस्व संहिता अधिनियम 2006 अब संशोधित 2016 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कराते हुए औचित्य पाए जाने पर मानक के दृष्टिगत औचित्यपूर्ण प्रस्ताव स्पष्ट संस्तुति सहित मंडलायुक्त के माध्यम से परिषद को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस बारे में बिना देर किए तहसील चन्दौसी के एसडीएम व तहसीलदार को इस बारे में अवगत कराकर सारी सूचना शीघ्र उपल्बध कराने को कहा है।

चन्दौसी से इस्लामनगर का शैक्षिक व व्यवसायिक रिश्ता है काफी पुराना
इस्लामनगर के लोग व्यवसायिक व शैक्षिक रूप से पूरी तरह से चन्दौसी पर निर्भर है। चन्दौसी से इस्लामनगर की दूरी महज 18 किलोमीटर है। चन्दौसी की अनाज व सब्जी मंडी में प्रति दिन हजारों किसान व व्यापारी माल खरीदने व बेचने आते है। किसी तरह का रोजमर्रा का सामान हो सभी की आपूर्ति चन्दौसी से होती है। इंटर की शिक्षा के बाद कोई उत्तम साधन इस्लामनगर में नहीं है, इसीलिए छात्र छात्राएं इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिए चन्दौसी का रुख करते हैं।

ये भी पढ़ें : संभल : टॉप-10 अपराधी समेत दो गिरफ्तार, चोरी की बाइकें भी बरामद