संभल : किसानों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन

संभल : किसानों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन

संभल, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के पदाधिकारियों ने रेल रोको कार्यक्रम के तहत सोमवार को कस्बा बस स्टैंड धनारी से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर रेल रोकने का प्रयास किया। भारी बारिश में भी किसान कस्बा बस स्टैंड धनारी पर एकत्रित हुए और मुख्य बाजार से गुजरते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे। …

संभल, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के पदाधिकारियों ने रेल रोको कार्यक्रम के तहत सोमवार को कस्बा बस स्टैंड धनारी से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर रेल रोकने का प्रयास किया। भारी बारिश में भी किसान कस्बा बस स्टैंड धनारी पर एकत्रित हुए और मुख्य बाजार से गुजरते हुए रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे।

यहां गुन्नौर उपजिलाधिकारी रामकेश सिंह और गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार से वार्ता हुई। वार्ता के बाद प्रशासन ने पांच किसानों को रेलवे लाइन पर जाने की अनुमति दी, जहां पहुंचकर किसानों ने नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी ने वहां पहुंचकर ज्ञापन लिया। राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह ने कहा कि किसान 10 माह से अधिक समय से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं।

किसान तीन कृषि कानूनों को वापस करने व एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यदि सरकार मांगें नहीं मानी तो इसी तरह से प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए हत्याकांड को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। मौके पर विवेक यादव, भूरे सिंह, मोरध्वज यादव, राजवीर सिंह, राजेश यादव, जाकिर हुसैन, निजाम ठेकेदार आदि मौजूद रहे।