सहारनपुर: नौ शातिर बदमाशों ने अपराध न करने की कसम खाकर किया आत्मसमर्पण

सहारनपुर: नौ शातिर बदमाशों ने अपराध न करने की कसम खाकर किया आत्मसमर्पण

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नौ हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाशों ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर भविष्य में अपराध न करने की सौगंध ली है। पुलिस डायरी में दर्ज पुराने अपराधियों के खिलाफ खाकी वर्दी की सख्ती से घबराये नौ हिस्ट्रीशीटरों ने जिले के थाना रामपुर मनिहारान में आत्मसमर्पण करते हुये भविष्य …

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नौ हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाशों ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर भविष्य में अपराध न करने की सौगंध ली है। पुलिस डायरी में दर्ज पुराने अपराधियों के खिलाफ खाकी वर्दी की सख्ती से घबराये नौ हिस्ट्रीशीटरों ने जिले के थाना रामपुर मनिहारान में आत्मसमर्पण करते हुये भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चला रहे धरपकड़ अभियान के फलस्वरूप थाना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले 09 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में थाना रामपुर मनिहारान में नल्हेडा गुर्जर निवासी करन सिंह पुत्र जगपाल, चुन्हेटी गाडा निवासी दिलशाद पुत्र शब्बीर, छिदबना निवासी अफजाल उर्फ जाला पुत्र हाजी अख्तर, ग्राम लंढौरा गुर्जर निवासी रूकमा पुत्र फकरूदीन, महताब पुत्र लियाकत, मशरूफ पुत्र शौकत, ग्राम कांकरकुई निवासी जिन्दा पुत्र मोहम्मद, बीर सिह उर्फ वीरा पुत्र मेहरचन्द, ग्राम छिदबना निवासी अमित उर्फ कल्लू पुत्र यशपाल शामिल है।

उन्होंने बताया कि नकुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी के दिशानिर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पुराने अपराधियों की नियमित रूप से निगरानी करायी जा रही है। जिसके फलस्वरूप पुलिस की कार्रवाई से घबराकर इन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

ताजा समाचार