रूसी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने जीता दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

रूसी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने जीता दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

दुबई। आंद्रे रूबलेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में चेक गणराज्य के क्वालीफायर जिरी वेस्ली को 6-3, 6-4 से हराकर एक सप्ताह के अंदर दूसरा और अपने करियर का कुल 10वां खिताब जीता। रूस के इस सातवें रैंकिंग के खिलाड़ी ने पिछले रविवार को मार्सेली में ओपन 13 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। pic.twitter.com/NehxrCwS6O …

दुबई। आंद्रे रूबलेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में चेक गणराज्य के क्वालीफायर जिरी वेस्ली को 6-3, 6-4 से हराकर एक सप्ताह के अंदर दूसरा और अपने करियर का कुल 10वां खिताब जीता। रूस के इस सातवें रैंकिंग के खिलाड़ी ने पिछले रविवार को मार्सेली में ओपन 13 टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

वहां आंद्रे रूबलेव ने यूक्रेन के अपने जोड़ीदार डेनीज मोलचानोव के साथ मिलकर युगल खिताब भी हासिल किया था। वेस्ली ने क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच और सेमीफाइनल में डेनिस शापोवलोव को हराया था। रूबलेव ने सेमीफाइनल में पोलैंड के हूबर्ट हरकाज को हराया था जिसके बाद उन्होंने टीवी कैमरा पर ‘कृपया युद्ध नहीं’ लिखा था।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine Crisis : रूसी टेनिस खिलाड़ी ने अपनी सरकार को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- NO War Please…वीडियो वायरल

ताजा समाचार