Russia Ukraine War: भारत पर भी लगेगा प्रतिबंध? अमेरिका कर रहा विचार

Russia Ukraine War: भारत पर भी लगेगा प्रतिबंध? अमेरिका कर रहा विचार

अमेरिका। रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अमेरिका अपने कानून CAATSA के तहत भारत पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इसे लेकर अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद टेड क्रूज ने कहा है कि अगर जो बाइडेन सरकार ये फैसला लेती है तो ये असाधारण मूर्खता भरा निर्णय …

अमेरिका। रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अमेरिका अपने कानून CAATSA के तहत भारत पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इसे लेकर अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद टेड क्रूज ने कहा है कि अगर जो बाइडेन सरकार ये फैसला लेती है तो ये असाधारण मूर्खता भरा निर्णय होगा।

रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर भारत के स्वतंत्र और निष्पक्ष रुख को देखते हुए अमेरिका भारत पर अपने कानून CAATSA के तहत कड़े प्रतिबंध लगाने का मन बना रहा है। भारत ने रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद की है जिसे लेकर ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि अमेरिका भारत पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विचार कर रहा है। इन रिपोर्ट्स पर अमेरिका के एक शीर्ष रिपब्लिकन सांसद ने जो बाइडन प्रशासन को आगाह किया है कि भारत पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाना असाधारण मूर्खता होगी।

ये भी पढ़ें-

Ukraine Russia War: ब्रिटिश संसद में जेलेंस्की बोले- रूस को ‘आतंकवादी देश’ घोषित करें