रुद्रपुर: ब्याज माफिया घनश्याम बठला की संपत्ति होगी कुर्क

रुद्रपुर, अमृत विचार। ब्याज माफिया द्वारा अमानवीय तरीके से लोगों के साथ मारपीट कर उनका निर्वस्त्र वीडियो बनाने के फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। कुछ प्रक्रिया के बाद पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करेगी। मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। ब्याज माफिया द्वारा अमानवीय तरीके से लोगों के साथ मारपीट कर उनका निर्वस्त्र वीडियो बनाने के फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। कुछ प्रक्रिया के बाद पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करेगी। मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बता दें कि आवास विकास निवासी एक ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल जरूरतमंदों को ब्याज पर रुपये देने का कार्य करता था और उसके एवज में 10 से 12 प्रतिशत का ब्याज वसूलता था। साथ ही ब्याज की रकम नहीं देने पर वह अपने साथियों गोविंद ढाली, देवरथ मंडल और घनश्याम बाठला के साथ मिलकर लोगों के साथ मारपीट करता और उनको निर्वस्त्र कर वीडियो बना लेता था। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे मूल और ब्याज लगाकर उससे भी अधिक रूपये वसूलता था।

साथ ही पीड़ितों के कार व अन्य संपत्ति पर भी कब्जा जमा लेता था। मामले में तीन लोगों द्वारा शिकायत करने और वीडियो देखने के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिसे पकड़ने गई पुलिस से बचने के लिये मुख्य आरोपी चिराग अग्रवाल फिल्मी अंदाज में अपनी कार से किच्छा रोड की ओर भाग गया था। जहां उसके पीछे अपने वाहनों से दौड़ी पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया था। इस दौरान पुलिस ने गोंविद ढाली को भी पकड़ा था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। मामले में देवरथ मंडल और घनश्याम बाठला फरार चल रहे थे। बाद में देवरथ मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मामले में घनश्याम बाठला अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि प्रकरण में फरार घनश्याम बाठला के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से प्राप्त कर लिया है। कुछ प्रक्रिया के बाद फरार आरोपी की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

चारों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
रुद्रपुर। पुलिस ने इस मामले में जांच प्रक्रिया तेजी से पूरी की। दोनों शिकायतकर्ताओं के साथ ही तमाम लोगों के बयान दर्ज किया। मोबाइल में मिली क्लिप के आधार पर चारों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। इस मामले में तीन आरोपी अभी जेल में भी बंद हैं।