रुद्रपुर: विश्व रैबीस दिवस पर रैबीज की रोकथाम को लेकर आशाओं ने गोष्ठी की

रुद्रपुर, अमृत विचार। विश्व रैबीस दिवस के मौके पर सीएमओ कार्यालय में आशाओं कार्यकत्रियों और चिकित्सकों की गोष्ठी हुई। जिसमें सीएमओ द्वारा रैबीज की रोकथाम और उसके बचाव पर जोर डालते हुए चिकित्सकों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे जानवर होते हैं। जिनके काटने से रैबीज फैलने का ज्यादा खतरा बना …

रुद्रपुर, अमृत विचार। विश्व रैबीस दिवस के मौके पर सीएमओ कार्यालय में आशाओं कार्यकत्रियों और चिकित्सकों की गोष्ठी हुई। जिसमें सीएमओ द्वारा रैबीज की रोकथाम और उसके बचाव पर जोर डालते हुए चिकित्सकों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे जानवर होते हैं। जिनके काटने से रैबीज फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे में ऐसे जानवरों को चिह्नित कर रैबीज इजेक्शन लगाए जाएं और गांवों में जागरूकता अभि यान चलाया जाएं।

गोष्ठी का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी ने किया। सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूडी ने बताया कि कि हर साल 28 सितंबर को पूरे विश्व में रैबीस दिवस मनाया जाता है। जिसका एक ही उद्देश्य होता है कि ऐसे जानवरों से सावधान रहे। इस मौके पर एसीएमओ डॉ तपन कुमार शर्मा,डॉ संतोष कुमार पांडेय,प्रदीप महर, तौफीक अहमद,मनोज कुमार आर्य, लक्ष्मी पोखरिया, पंकज गुसाई आदि मौजूद रहे।
फोटो 28आरडीपी05-रुद्रपुर में रैबीज दिवस पर हुई गोष्ठी को संबोधित करती सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल।

इधर, पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। जिसके अंर्तगत महाविद्यालय के क्लीनिकल काम्पलैक्स में रेबीज टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एनएस जादौन ने किया। शिविर में 100 कुत्तों व बिल्लियों को टीका लगाया गया। इस दौरान डॉ. एसपी सिंह, डॉ. प्रकाश भट्ट, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अमन कम्बोज, डॉ. अमित प्रसाद, डॉ. ज्योत्सना भट्ट, डॉ. कनिका तिवारी, डॉ. मानसी, डॉ. दीक्षा पंत आदि मौजूद थे।