रुद्रपुर: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

रुद्रपुर: विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर निवासी एक महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि अक्टूबर 2020 में उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रुद्रपुर निवासी शाहिद हसन के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। विवाह के कुछ समय बाद से ही उसका …

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर निवासी एक महिला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि अक्टूबर 2020 में उसका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रुद्रपुर निवासी शाहिद हसन के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था।

विवाह के कुछ समय बाद से ही उसका पति व ससुराली उसे दहेज के लिए उत्पीड़ित करने लगे और दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। जुलाई 2021 को उसका पति उसे उसके मायके में घर के सामने गेट पर छोड़कर चला गया।

साथ ही कहा कि दहेज लेकर आयेगी तभी घर आना। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन महिला को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति व ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Etawah: सीएम योगी बोले- 'सपा सरकार में माफियाओं को खिलाई जाती थी बिरयानी', सरकार की गिनाई उपलब्धियां
शाहजहांपुर: दहेज में नहीं मिली कार तो पत्नी को दिया तलाक और कर लिया दूसरा निकाह, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्रयागराज: पानी नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतवानी देते हुए किया हंगामा
बहराइच: इलेक्ट्रिक शॉप से नकदी समेत हजारों की चोरी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
रुद्रपुर: दवा लेने जा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की फायरिंग
युगांडा के खिलाड़ी टी20 विश्व कप में जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए तैयार हैं : अल्पेश रमजानी