रुद्रपुर: फर्जी वीजा थमाकर की 15.97 लाख की धोखाधड़ी

रुद्रपुर: फर्जी वीजा थमाकर की 15.97 लाख की धोखाधड़ी

रुद्रपुर, अमृत विचार। यूपी के रहने वाले एक युवक ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देने और 15.97 लाख रुपये ठगने का आरोप हुए तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम शिवनगर, बिलासपुर (यूपी) निवासी हरमनदीप सिंह ने बताया कि वह विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहता था। उसकी मुलाकात प्रोडक्टस …

रुद्रपुर, अमृत विचार। यूपी के रहने वाले एक युवक ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देने और 15.97 लाख रुपये ठगने का आरोप हुए तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्राम शिवनगर, बिलासपुर (यूपी) निवासी हरमनदीप सिंह ने बताया कि वह विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहता था। उसकी मुलाकात प्रोडक्टस एब्रोड एजुकेशन सर्विस के एमडी एवं रुद्रपुर निवासी गुरबाज सिंह से हुई। आरोपी ने अपनी पत्नी मनदीप कौर और मशबरगंज थाना खजुरियां रामपुर (यूपी) निवासी मेहताब सिंह को वीजा एक्सपर्ट बताते हुए उसकी मुलाकात कराई और मुख्य कार्यालय काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास होना बताया था।

आरोप है कि एब्रोज एजुकेशन सर्विस से जुडे़ सभी आरोपियों ने झांसा देकर वीजा बनवाने की कीमत 15.97 लाख रुपये बताई और अलग-अलग तिथि में पूरी रकम ले ली। साथ ही विदेश भेजने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेज भी प्राप्त कर लिए। कुछ दिनों बाद आरोपियों ने उसे एक वीजा दिया। जैसे ही वीजा लगाया तो पता चला कि वीजा फर्जी है। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय कार्यालय में जाकर देखा तो कार्यालय बंद था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

बदायूं: वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाला फर्जी सिपाही पुलिस के हत्थे चढ़ा, चार्जशीट दाखिल
सुलतानपुर: अमराई से उठने वाली सुगंध से आम बागवानों की बढ़ीं उम्मीदें, बोले- मौसम ने साथ दिया तो इस बार होगी बंपर पैदावार!
Lok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी की 18 स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश, शिवपाल और जया बच्चन समेत ये नेता करेंगे प्रचार
गोंडा: अंकित मर्डर केस के आरोपी डॉ. दीपक की जमानत याचिका कोर्ट से खारिज, जानिए क्या बोली अदालत?
लखनऊ: डॉक्टर और कर्मचारी हो चुके हैं साइबर ठगों का शिकार, पैसे वापस होने की नहीं दिख रही उम्मीद
Chaitra Navratri 2024: कलश को स्थापित करने से पहले जान लें ये नियम, इस विधि से करें स्थापना