रुद्रपुर: ओखलकांडा निवासी युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

रुद्रपुर: ओखलकांडा निवासी युवक ट्रेन की चपेट में आया,  मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। ड्यूटी के लिए सिडकुल जा रहे नैनीताल के ओखलकांडा निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की जानकारी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ओखलाकांडा निवासी …

रुद्रपुर, अमृत विचार। ड्यूटी के लिए सिडकुल जा रहे नैनीताल के ओखलकांडा निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ओखलाकांडा निवासी सुरेश चंद्र (34) यहां छतरपुर में किराये के मकान में रहकर सिडकुल में नौकरी करता था। शनिवार को वह सुबह ड्यूटी के लिए साइकिल से निकला था। तभी छतरपुर रेलवे क्रासिंग के पास काठगोदाम की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी।

चार दिन पहले ही गांव से परिवार लाया था
रुद्रपुर। बताया जा रहा है सुरेश घटना से चार दिन पूर्व ही अपने परिवार को गांव से यहां लेकर आया था और अपने बच्चे का पास के ही एक स्कूल में दाखिला भी करा दिया था। जिससे परिवार वाले और सुरेश बहुत खुश थे। लेकिन उनकी यह खुशियां कुछ ही दिन की थीं। शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। सुरेश की मौत पर पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सुरेश के अन्य परिजन भी गांव से पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये। सुरेश की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।