रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कानपुर में लगा क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा, मखाया एंटीनी बोले गणपति बप्पा ‘मोरया’

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कानपुर में लगा क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा, मखाया एंटीनी बोले गणपति बप्पा ‘मोरया’

कानपुर, अमृत विचार। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के लिए शहर में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत कई लीजेंड खिलाड़ी शहर पहुंच चुके हैं। गुरुवार को जोंटी रोड्स, जयसूर्या, मखाया एंटिनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह, मुनाफ, यूसुफ पठान समेत कई खिलाड़ी कानपुर …

कानपुर, अमृत विचार। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के लिए शहर में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समेत कई लीजेंड खिलाड़ी शहर पहुंच चुके हैं। गुरुवार को जोंटी रोड्स, जयसूर्या, मखाया एंटिनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह, मुनाफ, यूसुफ पठान समेत कई खिलाड़ी कानपुर पहुंच गए। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शाम को ग्रीन पार्क में दूधिया रोशनी में अभ्यास भी किया।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज काउन्टडाउन शुरु हो गया है। 10 सितम्बर से होने वाले टी-ट्वेंटी मैचों के लिए विश्व के बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के लीजेंड्स खिलाड़ी सीरीज में हिस्सा लेने कानपुर पहुंच रहे हैं। खिलाड़ियों और उनके स्टाफ को होटल लैंडमार्क, होटल विजय इंटरनेशनल, होटल रॉयल क्लिप में ठहराए गए हैं।

होटल में गूंजा गणपति बप्पा मोरया


साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज रहे मखाया एंटिनी जब कानपुर के लैंडमार्क होटल पहुंचे तो वह मोरया के नारे लगा रहे थे। शुरू में लोगों को समझ नहीं आया तो किसी ने इसी दौरान बोला गणपति बप्पा मोरया, तो एंटिनी ने फिर हांथ उठा कर मोरया कहा, जिससे पूरे होटल में गणपति बप्पा मोरया का उदघोष शुरू हो गया।

मैदान में नजर आए पुराने चेहरे
ग्रीन पार्क का मैदान एक बार फिर भारतीय टीम के पुराने चेहरों से जगमगा उठा। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, राजेश पोवार और प्रज्ञान ओझा मैदान पर अभ्यास करते दिखाई दिए। सुरेश रैना सन्यास के बाद पहली बार ग्रीन पार्क में खेलते लोगों को दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें –बरेली: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेसी, कहा- भाजपा में बेचैनी साफ दिख रही