हल्द्वानी: नहर कवरिंग के बाद भी नहीं बनी सड़क, भड़के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर में किया प्रदर्शन

हल्द्वानी: नहर कवरिंग के बाद भी नहीं बनी सड़क, भड़के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर में किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधानसभा के उदयलालपुर क्षेत्र में वर्षों पहले नहर कवरिंग का कार्य पूरा होने के बाद अभी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नही हो सका है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधानसभा के उदयलालपुर क्षेत्र में वर्षों पहले नहर कवरिंग का कार्य पूरा होने के बाद अभी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नही हो सका है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की।

कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि आठ साल पहले कांग्रेस के शासन काल में उदयलालपुर नहर कवरिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी आज तक चीनपुर, हरिनगर – कुसमखेड़ा, हनुमान मन्दिर-आरटीओ रोड -छड़ायल नयावाद मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य नहीं हो सका, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत पर क्षेत्र का विकास न करने का आरोप लगाया ।

वही इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि परिसीमन के बाद यह क्षेत्र नगर निगम में शामिल हो गया है, इसलिए सड़क निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम की है।