सड़क हादसा : पिकअप डंपर की भिड़ंत में किसान की मौत, पांच घायल

अमृत विचार, कन्नौज। सदर कोतवाली के महादेवी गंगा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज-हरदोई मार्ग पर बक्शीपुरवा गांव के सामने सब्जी से लदे पिकअप को अनियंत्रित डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप खाई में पलट गया। हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर …

अमृत विचार, कन्नौज। सदर कोतवाली के महादेवी गंगा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज-हरदोई मार्ग पर बक्शीपुरवा गांव के सामने सब्जी से लदे पिकअप को अनियंत्रित डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप खाई में पलट गया। हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया।

घटनाक्रम के अनुसार हरदोई जनपद के सांडी थाना क्षेत्र के चंद्रसौरा गांव निवासी रामध्यान (32), सर्वेश (35), नागेश्वर (32), संतोष (42), नंदराम (35) और हरपालपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी दिनेश (18) शुक्रवार की सुबह पिकअप पर खीरा व तोरई लादकर जिला औरैया बिक्री करने जा रहे थे।

बक्शीपुरवा गांव के पास पहुंचने पर पिकअप सड़क किनारे खड़ी कर कुछ लोग लघुशंका करने लगे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिकअप खाई में पलट गई। पिकअप पर बैठे राम ध्यान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदराम, संतोष, नागेश्वर, सर्वेश व दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को कानपुर जब एक को लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को संबंधित घायलों की मदद करने का आदेश दिया।

सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि डीएम, एसपी राहत कार्य युद्ध स्तर पर करें और घायलों की तत्काल मदद करें। इसके बाद डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों से मुलाकत कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। वही मृतक के परिजनों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:- सड़क दुर्घटना : डीसीएम में घुसी स्कार्पियो, पिता की मौत, बेटा व पत्नी घायल