RML Foundation Day: बच्चों की गंभीर बीमारियों के लिये पीडियाट्रिक विभाग का होगा विस्तार, नये विभागों की होगी शुरूआत

RML Foundation Day: बच्चों की गंभीर बीमारियों के लिये पीडियाट्रिक विभाग का होगा विस्तार, नये विभागों की होगी शुरूआत

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक विभाग का विस्तार किया जायेगा । इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को राहत मिलेगी। इस बात की जानकारी डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ.सोनिया नित्या नंद ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुये कही। दरअसल,कल यानी 23 सितंबर को संस्थान के दूसरे स्थापना …

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक विभाग का विस्तार किया जायेगा । इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को राहत मिलेगी। इस बात की जानकारी डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ.सोनिया नित्या नंद ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुये कही।

दरअसल,कल यानी 23 सितंबर को संस्थान के दूसरे स्थापना दिवस पर एक समारोह का आयोजन होना है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।
निदेशक डॉ.सोनिया नित्या नंद बताया कि पीडियाट्रिक विभाग के साथ कई अन्य नये विभागों की शुरूआत होगी। पीडियाट्रिक में आर्थोपेडिक,गैस्ट्रोलॉजी ऑफ्थैल्मोलॉजी
,
हीपैटोलॉजी जैसे विभागों के शुरू होने के साथ ही रूमेटोलॉजी,हेड एंड नेक कैंसर क्लिनिक जैसे विभाग आने वाले समय में शुरू होंगे। संस्थान प्रशासन की तरफ से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इसके अलावा 1000 बेड का विस्तार भी करने की योजना है। यह 1000 बेड हॉस्पीटल ब्लाक को तोड़कर वहां पर पहले तो नई इमारत का निमार्ण होगा। जिसके बाद 1000 बेड के अस्पताल की शुरूआत होगी। इसमें खास बात यह होगी कि यहां पर 250 बेड की इमरजेंसी भी संचालित होने की योजना है।

दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर आईआईटी कानपुर व लोहिया संस्थान डिजिटल हेल्थ व आर्टीफीशियल इंटलीजेंस का एक एमओयू साइन करेगा। इससे मरीजों में किसी भी बीमारी का पता समय रहते तकनीकि माध्यम से लगाया जा सकेगा। जिससे समय रहते रोग की पहचान होगी और मरीज का इलाज जल्द शूरू हो सकेगा।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: खाद्य टीम ने शहर में दूसरे दिन भी चलाया अभियान, लिया नमूना