रियाज-गौस ने खुद बनाया था कन्हैयालाल पर हमले का हथियार, जानें कई बड़े खुलासे

रियाज-गौस ने खुद बनाया था कन्हैयालाल पर हमले का हथियार, जानें कई बड़े खुलासे

उदयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। नुपूर शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट पर हुए हत्याकांड के आरोपियों रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस ने एसके इंजीनियरिंग वर्क्स में धारदार हथियार बनाए थे। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल इस जघन्य हत्याकांड में किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड से पहले और बाद में इसी …

उदयपुर। उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। नुपूर शर्मा के सपोर्ट में ट्वीट पर हुए हत्याकांड के आरोपियों रियाज़ अत्तारी और मोहम्मद गौस ने एसके इंजीनियरिंग वर्क्स में धारदार हथियार बनाए थे। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल इस जघन्य हत्याकांड में किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड से पहले और बाद में इसी फैक्ट्री में वीडियो भी शूट किया था।

कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल हथियार इसी फैक्ट्री से बरामद किया गया था। इस मामले में पाकिस्तानी एंगल सामने आने के बाद एनआईए मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों को हत्यारों के ISIS के वीडियो से प्रेरित होने का शक है। हत्या से पहले और बाद में भी दोनों आरोपी पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में थे।

कराची में गौस मोहम्मद ने ली थी ट्रेनिंग एनआईए जल्द ही दोनों आरोपियों को दिल्ली लाएगी और इनके मोबाइल की जांच होगी। जांच एजेंसियों का दावा है कि दोनों में से एक आरोपी गौस मोहम्मद साल 2014-15 में 45 दिन कराची में ट्रेनिंग लेकर आया है। इतना ही नहीं साल 2018-19 में गौस मोहम्मद अरब देशों में गया था। पिछले साल नेपाल में भी इसकी लोकेशन सामने आई।

ऐसे में आरोपी गौस मोहम्मद का कनेक्शन सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा है। कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए UAPA के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच एनआईए के साथ ही आईबी भी कर रही है और रियाज के साथ गौस मोहम्मद की कुंडली खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में पीएम मोदी और अमित शाह को मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा की टिप्पणी से था नाराज

ताजा समाचार

UP Board Result 2024: हाईस्कूल में 86.47, इंटरमीडिएट में 91.38 फीसदी परीक्षार्थी पास...कन्नौज का प्रदेश में हाईस्कूल में 23वां व इंटर का 21वां स्थान
UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन
अमरोहा में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे
UP Board: जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी कामयाबी की इबारत, 10वीं में 89 तो 12वीं 87 कैदी हुए उत्तीर्ण
कांग्रेस ने की दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा 
Kanpur: बच्चों पर डायरिया व बुखार का हमला; उर्सला में बाल रोग विभाग के अधिकांश बेड फुल, रोज भर्ती हो रहे इतने बच्चे...