इन घरेलू उपाय से दूर करें लिप्स का कालापन, गुलाबी दिखेंगे होठ

इन घरेलू उपाय से दूर करें लिप्स का कालापन, गुलाबी दिखेंगे होठ

आज कल की लाइफ में एक अच्छी पर्सनैलिटी और बेहतर लुक्स ही इंसान के लिए बेहद जरूरी हो गया हैं। हर कोई चाहता हैं खुबसुरत दिखना जिसके लिए शरीर के अंगों की सफाई के साथ-साथ पहनावे के ढ़ंग पर भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी हो गया हैं। कुछ लोगों के लिप्स भी बेहद काले …

आज कल की लाइफ में एक अच्छी पर्सनैलिटी और बेहतर लुक्स ही इंसान के लिए बेहद जरूरी हो गया हैं। हर कोई चाहता हैं खुबसुरत दिखना जिसके लिए शरीर के अंगों की सफाई के साथ-साथ पहनावे के ढ़ंग पर भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी हो गया हैं। कुछ लोगों के लिप्स भी बेहद काले होते हैं।

जिसे देख लोग ठोक देते हैं कि क्या तुम सिगरेट पीते हो? जिसके चलते हमें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता हैं ऐसे में आप अपने लिप्स का ध्यान देने के लिए और उसे बेहद खुबसुरत बनाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बता रहे हैं, जिनसे लिप्स का कालेपन दूर हो जाएगा और आपके लिप्स गुलाबी दिखने लगेंगे।

Aloe Vera Oil at Rs 850/kg | Aloe Vera Oil | ID: 14289029188

एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल्स का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जूस का सेवन डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए रामबाण माना जाता है। यह बालों और चेहरों के लिए भी सबसे अच्छा है। इसमें प्राकृतिक गुण होते हैं जो नेचुरली चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करते हैं। इसकी मदद से लिप्स केयर बाम घर पर ही तैयार कर सकते हैं। रोजाना लिप्स पर अप्लाई करें और सूखने के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।

health benefits of beetroot juice chukandar ke juice ke fayde hindi me dvmp  | चुकंदर के जूस का सेवन क्यों है बेहतरीन? फायदे जान लेंगे तो रोजाना पीएंगे

चुकंदर का रस

वैसे तो सेहत के लिए चुकंदर के जूस का सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस लिए कई लोग इसे सलाद के रूप में भी सेवन करते हैं। यह दिखने में गुलाबी और लाल रंग के होते हैं, जो प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाने के लिए जाना जाते हैं। अगर आप लंबे समय से काले लिप्स से परेशान हैं। तो चुकंदर के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर लिप्स पर इसका लेप लगाएं। कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा। आपके लिप का कालापन दूर हो जाएंगा और नेचुरल गुलाबी रंग आ जाएंगा।54,717 Lemon Sugar Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

चीनी और नींबू

चीनी और नींबू रस के कॉम्बिनेशन का असर गर्मियों में ज्यादा दिखता है। यह आपके स्किन के लिए ब्लीचिंग का काम करती हैं। इसके उपयोग से स्किन के डेड सेल्स को एक्टिव करने के काम आते हैं। कुछ लोग नींबू को चेहरे पर भी अप्लाई करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपने होंठों पर भी कर सकते हैं। इसके लिए एक आधा टुकड़ा नींबू लें और उसके ऊपर थोड़ी चीनी डाल दें। अब इस स्क्रब को धीरें धीरें लिप्स पर अप्लाई करें। कुछ हफ्तों में ही लिप्स का रंग बदलना शुरू हो जाएगा। लिप्स पर रहे कालें पन को यह दूर करता हैं।

पढ़ें-Kesar Kheer Recipe: अगर आप भी मीठा खाने के है शौकीन तो इस आसान तरीके से बनाएं केसर खीर