Relationship Tips: अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से करें ऐसी बातें, जानें उनके मन का राज

Relationship Tips: अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से करें ऐसी बातें, जानें उनके मन का राज

जब हम किसी को पसंद करते है उसके साथ टाइम स्पैंड करते है। तब हम उससे दूर जाना नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि वह व्यक्ति हमारे साथ और हमारे पास ही रहे हम उसके और वो हमारे दुख-सुख में साथ रहें। जब रिश्तों में इतना प्यार, विश्वास, नजदीकियां आ जाएं तो ऐसे में दोनों …

जब हम किसी को पसंद करते है उसके साथ टाइम स्पैंड करते है। तब हम उससे दूर जाना नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि वह व्यक्ति हमारे साथ और हमारे पास ही रहे हम उसके और वो हमारे दुख-सुख में साथ रहें। जब रिश्तों में इतना प्यार, विश्वास, नजदीकियां आ जाएं तो ऐसे में दोनों साथी को शादी के पवित्र बंधन में बंधना ही अच्छा होता है। इस विषय में अपने पार्टनर से बात करना बहुत ही समझदारी का फैसला होता है। आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से शादी की बात कर सकतें है।

हिंट दें

अपने पार्टनर से शादी की डायरेक्ट बात करना सही नहीं रहेगा इसलिए इस विषय का उन्हें हिंट दे कर ही बात की शुरुआत करें। बातों के माध्यम से आप उन्हें यह महसूस करा सकते हैं कि आप उन्हें पसंद करते हैं और अपना फ्यूचर उनके साथ देखते हैं। धीरे धीरे ही बात को आगे बढ़ाएं किसी भी तरह की कोई जल्दबाज़ी ना करें।

शादी का दें प्रपोजल-

आपके लिए बेहद जरूरी है ये जानना की आपका पार्टनर शादी के विषय में क्या सोचता है। क्योंकि हो सकता है कि वह शादी के प्रपोजल के लिए अभी तैयार नहीं हो। यह भी हो सकता है कि वह आपके प्रपोजल को मना भी कर दे। तो जब उसे शादी का प्रपोजल दें तब उसको मन की बात जरुर जान लें।

लक्षय को ज़रूर जाने –

अपने रिलेशनशिप के लक्षय को जानना बेहद ज़रूरी होता है। ऐसे में अपने पार्टनर से बात करें कि आप इस रिलेशनशिप में सीरियस हैं और किसी भी प्रकार का कोई टाइमपास नहीं कर रहें हैं साथ ही साथ ये भी बताएं की आप उनके साथ अपना फ्यूचर देख रहें हैं। इस पर उनकी राय को ज़रूर जान लें। तब आगें रिलेशनशिप बढ़ाये।

टाइम लें-

रिश्तों में जल्द बाज़ी में कोई भी फैसला लेना सही नहीं होता है। ऐसी स्थिति में अगर आपका पार्टनर आपसे टाइम मांगता है तो उन्हें समय दे लेकिन ये भी जान लें कि उनको कितने समय की आवश्यकता है। क्योंकि ज्यादा समय की स्थिति रिश्ते को उलझा भी सकती है।

यह भी पढ़ें-Dryness से गर्मियों में होठों को ऐसे बचाएं, घर पर बनाएं लिप स्क्रब

ताजा समाचार

Bareilly News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पिछड़ा जिला, प्रदेश में 60वां स्थान
Bareilly News: जिला अस्पताल में लेजर विधि से होगी आंखों की सर्जरी, मशीन मंगाने के लिए प्रस्ताव तैयार
Bareilly News: फटे और काई वाले एस्ट्रोटर्फ ट्रैक पर अभ्यास कर चोटिल हो रहे खिलाड़ी, अभी तक नहीं हो पाई मरम्मत
Bareilly News: दबंग ने दुकान पर बैठे हलवाई को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: बदला दौर...चुनाव में 'मुस्लिम रहनुमाओं' की चौखट पर अब नहीं पड़ते नेताओं के कदम
Bareilly News: सफाई और जल निकासी की समस्या से परेशान लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान, पार्षद के खिलाफ जताया विरोध