दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

अगर आप दिल्ली के स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 22 जून 2022 से शुरू होंगे। बता दें ये स्कूल दस ओलंपिक स्पोर्ट्स में …

अगर आप दिल्ली के स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 22 जून 2022 से शुरू होंगे। बता दें ये स्कूल दस ओलंपिक स्पोर्ट्स में छात्रों को ट्रेनिंग देगा।

इन स्पोर्ट्स के नाम हैं – आर्करी, एथलिटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग, रेस्लिंग, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस. दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने इस बारे में घोषणा की है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल एडमिशन के विषय में घोषणा करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘ इस अनोखे स्पोर्ट्स स्कूल के माध्यम से, हमारी सरकार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उदाहाराणात्मक टैलेंट को तलाश कर उन्हें पोषित करेगा। हम छात्रों को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स चैंपियन और भविष्य के ओलंपियंस बनने की ट्रेनिंग देंगे।’

ऐसे होगा चयन
इस स्कूल के लिए छात्रों का चयन देशभर में कैम्प लगाकर और विभिन्न फिजिकल परीक्षाएं आयोजित करके किया जाएगा। इन कैम्पों में छात्रों को विभिन्न परीक्षाएं जैसे मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्पीड एंड्योरेंस, एजिलिटी टेस्ट आदि देने होंगे। हर स्पोर्ट के लिए एक खास तरह का टेस्ट देना होगा। इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। चुने हुए कैंडिडेट्स को दिल्ली बुलाया जाएगा। यहां लड़के और लड़कियों के लिए खास अलग-अलग रेजिडेंशियल स्कूल हैं, जिनमें वे पढ़ेंगे भी और स्पोर्ट्स भी सीखेंगे।