रानीखेत: सीसीटीवी की निगरानी में होगा उर्स मेला, कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा

रानीखेत,अमृत विचार। नगर के कालू सय्यद बाबा की मजार पर शुरू होने वाले चार दिवसीय 48 वें उर्स को लेकर तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले जायरीनो को कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। सुरक्षा के तहत उर्स क्षेत्र में …

रानीखेत,अमृत विचार। नगर के कालू सय्यद बाबा की मजार पर शुरू होने वाले चार दिवसीय 48 वें उर्स को लेकर तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले जायरीनो को कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। सुरक्षा के तहत उर्स क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

तहसील सभागार में आयोजित बैठक में 25 मई से प्रारंभ चार दिवसीय उर्स की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्स मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों का सत्यापन किया जाएगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने छावनी परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। टीकाकरण के लिए अस्थायी केंद्र खोला जाये। कोविड नियमों के तहत मास्क का उपयोग आवश्यक है।

बैठक में कोतवाल नासिर हुसैन, छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य मोहन नेगी, उर्स प्रबंधक मो. मोहसिन, संदीप गोयल, विनीत चौरसिया, महेंद्र मर्तोलिया, हिमांशु नैनवाल, मनोज कुमार, रियाज खान, वसीम कुरैशी, छावनी परिषद के राजू पंत सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।