रामपुर : भाजपा नेताओं के दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

रामपुर : भाजपा नेताओं के दो गुटों में विवाद, जमकर चले  लाठी-डंडे

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। रंजिश को लेकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में बीच सड़क पर जमकर लात घूंसे एवं लाठी डंडे चले। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। एक पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए। दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट करने के साथ ही एक लाख रुपये व सोने की चेन …

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। रंजिश को लेकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में बीच सड़क पर जमकर लात घूंसे एवं लाठी डंडे चले। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। एक पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए। दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट करने के साथ ही एक लाख रुपये व सोने की चेन लूटने की तहरीर पुलिस को दी है। भाजपा नेताओं द्वारा समझौते के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन दूसरा गुट कार्रवाई पर अड़ा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता अपने ऊपर संयम नही रख पा रहे हैं। रविवार की रात नगर स्थित बिजली घर पर भाजपा के दो गुटों के नेताओं व साथियों के बीच सड़क पर कार रोककर कहासुनी होने के साथ ही गाली गलौच होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में बीच सड़क पर लात घूंसे व लाठी डंडे चलने लगे। जिन्हें देख राहगीर भी रुक गए।

एक गुट अपने को घिरता देख कार में बैठकर भागने लगे। कार पर हमलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी। भाजपा नेता के परिजन एवं समर्थक कोतवाली में एकत्र हो गए। दूसरे पक्ष के तीन लोगों को नामजद कर मारपीट, कार क्षतिग्रस्त करने के साथ ही एक लाख रुपये व गले से सोने की चेन लूटने की तहरीर पुलिस को दी है।

भाजपा नेताओं के मारपीट का मामला संज्ञान में आने पर एक पक्ष द्वारा समझौते के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन दूसरा पक्ष कार्रवाई पर अड़ा है। पुलिस भाजपा नेताओं के गुटों का मामला होने के कारण हीलाहवाली बरत रही है। भाजपा के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना है, जिसकी चर्चा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों मे जोरों से की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : डूंगरपुर के दो और यतीमखाने के एक मामले में मंगलवार को होगी सुनवाई