रामपुर: SBI बैंक से 20 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी में कैद हो गया चोर

रामपुर: SBI बैंक से 20 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी में कैद हो गया चोर

रामपुर/मिलक/अमृत विचार। नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर से गुरुवार सुबह को एक चोर बैंक से बीस लाख रुपये चोरी करके आराम से चला गया। जबकि गार्ड गेट पर ड्यूटी देता रहा। लेकिन किसी ने उसको रोककर उसको चेक तक करने की कोशिश नहीं की। दिनदहाड़े बैंक से हुई बीस लाख की चोरी के …

रामपुर/मिलक/अमृत विचार। नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर से गुरुवार सुबह को एक चोर बैंक से बीस लाख रुपये चोरी करके आराम से चला गया। जबकि गार्ड गेट पर ड्यूटी देता रहा। लेकिन किसी ने उसको रोककर उसको चेक तक करने की कोशिश नहीं की। दिनदहाड़े बैंक से हुई बीस लाख की चोरी के बाद पूरे मिलक क्षेत्र में खलबली मची हुई है। सीसीटीवी में कैद हुए चोर का सुराग नहीं लग सका है।

बैंकों में सुरक्षा के लिहाज से दो गार्ड की तैनाती की गई है। ताकि बैंकों में लूट चोरी डकैती की घटनाए नहीं हो सकें, लेकिन बैंक के गार्ड भी चोरी की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। गार्ड बैंक ड्यूटी करने के वजाए वहां पर आने वाले लोगों से बात करते रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर नगर में स्थित स्टैट बैंक शाखा में चोर शातिर तरह से घटना को अंजाम दिया। चोर कुछ देर तक ठहरने के बाद सभी बैंक कर्मियों के हावभाव को परखा तथा कैश काउंटर के पीछे बनी गैलरी को जाने वाले दरवाजे को खोला।

लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण वापस हो गया। कुछ सेंकडों के बाद फिर मौका पाकर दरवाजा खोल कैश काउंटर के पीछे बनी गैलरी में पहुंच गया। कुछ ही समय में हाथों की सफाई दिखाते हुए कैश से भरे बक्शे से बीस लाख रुपये की गड्डियां अपने थैले में भर लीं। बैंक कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर बैंक से फ़ुर्र हो गया। लेकिन थैला भरकर निकले शातिर चोर को गेट पर तैनात गार्ड से लेकर कर्मचारियों तक ने उसको रोक कर जानकारी तक लेना उचित नहीं समझा। एक घंटे के बाद जब बैंक कर्मियों को परिसर में लगे एटीएम में कैश खत्म होने की जानकारी मिली।

उन्होंने एटीएम को नोट से भरने के लिए कैश भरे बक्शे की तरफ रुख किया। कैश भरे बक्शे को खोलकर देखा तो बीस लाख रुपये गायब देख सभी के होश उड़ गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना सीओ मिलक श्रीकांत प्रजापति को दोपहर एक बजकर तीन मिनट पर फोन पर दी गई। सूचना पाकर तत्काल सीओ व कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे। घंटों तक बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा बैंक कर्मियों से बारीकी से घटना की जानकारी ली। बैंक में हुई बीस लाख की चोरी की तहरीर बैंक कर्मी हरिओम यादव ने अपने नाम से पुलिस को दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक साल पहले रिटार्यड शिक्षक के थैले से निकाले गए थे रुपये
करीब एक साल पहले क्षेत्र के हलुनागर गांव निवासी एक रिटार्यड शिक्षक अपनी पेंशन निकालने एसबीआई मिलक आया था। 70000 रुपये निकालने के बाद उसने रुपये थैले में रख लिए थे। जैसे ही वह बैंक के सामने स्थित एक मेडिकल पर पहुंचा तो उसके थैले में ब्लेड से कट लगाकर 70000 रुपये उड़ा लिए। इस घटना का आजतक कोई खुलासा नहीं हो पाया। इसी तरह से मिलक नगर की पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से भी कई घटनाएं घट चुकी हैं। लेकिन पुलिस इसका खुलासा तक नहीं कर सकी है।

जिले भर में चला चेकिंग अभियान
मिलक में बैंक से बीस लाख की चोरी होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कप मच गया था।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन चोर का पुलिस पता तक नहीं लगा सकी है। दिन दहाड़े हुई घटना से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

जिले के कई बैंकों में सुरक्षा राम भरोसे
जिले में कई बैंकों में सुरक्षा राम भरोसे है। शहर के कुछ बैंक तो बिना गार्ड के ही चल रहे हैं। जहां पर गार्ड मौजूद हैं वह वहां पर आने वाले लोगों से बाच चीत करके अपना समय बिताते रहते हैं। शहर के कई बैंकों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। शाहबाद गेट स्थित पीएनबी की शाखा से कुछ साल एक ग्राहक से पैसे चोरी हो गए थे।

चोर कर रहा था रैकी
जिस तरह से शातिर चोर ने मिलक में स्थित एसबीआई बैंक से 20 लाख रुपये चोरी कर ले गया। जिसको देखकर यह लग रहा है कि चोर पिछले कई दिनों से बैंक में आकर रेकी कर रहा था। जिसके बाद गुरुवार को वह मौका पाकर बीस लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस और बैंक मे तैनात गार्ड देखते ही रह गए।

स्टेट बैंक के अंदर से एक चोर बीस लाख रुपये चुराकर ले गया। इस मामले में तहरीर आने के बाद अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोर को तलाश किया जा रहा है।
अरविंद्र त्यागी, मिलक कोतवाली प्रभारी