रामपुर: स्वाति मेंथॉल अग्निकांड- कोर्ट में आरोपियों ने बचाव के लिए पेश किए दस्तावेज

रामपुर: स्वाति मेंथॉल अग्निकांड- कोर्ट में आरोपियों ने बचाव के लिए पेश किए दस्तावेज

रामपुर, अमृत विचार। स्वाति मेंथॉल फैक्ट्री में 2006 में हुए अग्निकांड के मामले में शनिवार को आरोपियों ने बचाव के लिए दस्तावेज पेश किए। अब इस मामले में 14 दिसंबर के सुनवाई होना है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर स्थित स्वाति मेंथॉल फैक्ट्री में 15 फरवरी 2006 को भीषण आग लग गई थी। पुलिस …

रामपुर, अमृत विचार। स्वाति मेंथॉल फैक्ट्री में 2006 में हुए अग्निकांड के मामले में शनिवार को आरोपियों ने बचाव के लिए दस्तावेज पेश किए। अब इस मामले में 14 दिसंबर के सुनवाई होना है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर स्थित स्वाति मेंथॉल फैक्ट्री में 15 फरवरी 2006 को भीषण आग लग गई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में फैक्ट्रीकर्मी सीताराम गुप्ता, राजेश, विशंभर प्रसाद और लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई थी जबकि उस्मान, अमीर अहमद, घासीराम, विश्राम सिंह, नंदकिशोर, कन्हैया लाल, अंसार अली, यासीन, रमेश, जिया उल नबी झुलस गए थे।

इस मामले में हरनारायण गुप्ता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना के दौरान तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी जेपी राठौर ने पुलिस को बयान दर्ज कराया था कि इतनी बड़ी फैक्टरी में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं थे। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसमें पुलिस ने 26 लोगों को गवाह बनाया।

यह मामला जिला जज की कोर्ट में चल रहा है। बुधवार को कोर्ट में आरोपियों के बयान दर्ज हुए थे। शनिवार को आरोपियों ने अपने बचाव के लिए कुछ दस्तावेज पेश किए। अब इस मामले में 14 दिसंबर को सुनवाई होना है। जिसमें दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस होना है।