रामपुर: हौसले को सलाम- खुद की जान खतरे में डाल एक दर्जन ग्रामीणों को डूबने से बचाया

रामपुर: हौसले को सलाम- खुद की जान खतरे में डाल एक दर्जन ग्रामीणों को डूबने से बचाया

दढ़ियाल, अमृत विचार। कोसी नदी क्षेत्र में चारा लेने व खेत के अन्य काम से गए एक दर्जन ग्रामीण बाढ़ में फंस गए। घंटों तक जिंदगी की आस में पेड़ों के सहारे खड़े रहे। कोसी नदी का भयानक मंजर देखकर किसी भी ग्रामीण की उनको बचाने की हिम्मत नही हो रही थी। जैसे ही अकबराबाद …

दढ़ियाल, अमृत विचार। कोसी नदी क्षेत्र में चारा लेने व खेत के अन्य काम से गए एक दर्जन ग्रामीण बाढ़ में फंस गए। घंटों तक जिंदगी की आस में पेड़ों के सहारे खड़े रहे। कोसी नदी का भयानक मंजर देखकर किसी भी ग्रामीण की उनको बचाने की हिम्मत नही हो रही थी। जैसे ही अकबराबाद व रामपुर धम्मन गांव के चार दोस्तों को एक दर्जन ग्रामीणों के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली तो खुद की जान की परवाह किए बिना एक एक कर एक दर्जन ग्रामीणों को मौत के मुंह से सुरक्षित निकाल लिया।

मंगलवार की सुबह छह बजे नगर के मोहल्ला होली चौक निवासी गौरव कुमार व अर्जुन सिंह कोसी नदी के खादर में जानवरों के लिए घास काटने गए थे। जिस समय दोनों युवक घास काटने गए तो कोसी नदी में पानी का जलस्तर कम था। धीरे धीरे कोसी नदी का जलस्तर बढ़ता गया। कुछ ही देर में युवक पानी में घिर गए। खुद को घिरता देखकर दोनों युवक पेड़ पर चढ़ गए। दो घंटे तक दोनों युवक पेड़ पर ही बैठे रहे। एक तरफ दोनों युवकों के सामने मौत का मंजर था तो दूसरे तरफ जीने की आस लिए दोनों युवक दो घंटे तक पेड़ों पर ही बैठे रहे।

कुछ ही देर यह खबर नगर सहित क्षेत्र के गांवों में आग की तरह फैली गई। किसी तरह यह खबर अकराबाद निवासी शहजाद, कासिम, वसीम व रामपुर धम्मन निवासी जब्बार तक पहुंची तो चारों दोस्तों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोसी नदी की धार में ट्यूब के सहारे उतर गए। कुछ ही देर में चारों दोस्त कोसी नदी के पानी में फंसे अर्जुन कुमार व गौरव कुमार के पास पहुंचे। चारों दोस्तों ने दोनों युवकों को कोसी नदी से सुरक्षित निकाल लिया।

वहीं दूसरी और नगर के ही अकरम अली, शकील, नूर हसन, शाकूल नवी व शमशाद को कोसी नदी के पानी से सुरक्षित उनके घरों को भेज दिया। कुछ देर बाद भी चारों दोस्तों पर रामपुर धम्मन निवासी तीन युवकों के कोसी नदी में फंसे होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही चारों दोस्त रामपुर धम्मन में कोसी नदी पर पहुंच गए। रामपुर धम्मन में कोसी के जंगल में फंसे सददाम,जैदुददीन व फहीम को सुरक्षित निकाल लिया। चारों दोस्तों ने एक दर्जन लोगों के बचाने की चर्चा पूरे दिन ग्रामीण करते रहे। वहीं दूसरी और ग्लोबल पीजी कालेज के प्रबंधक योगेश कुमार चौहान, इमरता निकट अकबराबाद के प्रधान गुरइकबाल सिंह, सूरजपुर के प्रधान जावेद अख्तर ,समाजसेवी सईद मिर्जा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी जुल्फिार हुसैन ने जिलाधिकारी से अच्छे कार्य करने पर चारों युवको को सम्मानित करने की मांग की है।