रामपुर: पुलिस ने छापा मारकर दो भैंस, बीस किलो मांस के साथ महिला सहित चार को पकड़ा

रामपुर: पुलिस ने छापा मारकर दो भैंस, बीस किलो मांस के साथ महिला सहित चार को पकड़ा

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला राहूपुरा में मंगलवार को एक घर में अवैध रूप से भैंस का मांस बेच रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल एवं पीएसी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और महिला समेत चार व्यक्तियों को रंगे हाथों मौके से गिरफ़्तार कर …

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला राहूपुरा में मंगलवार को एक घर में अवैध रूप से भैंस का मांस बेच रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस का विरोध किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल एवं पीएसी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और महिला समेत चार व्यक्तियों को रंगे हाथों मौके से गिरफ़्तार कर लिया। एक व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से बीस किलो भैंस का मांस समेत अन्य उपकरण बरामद किए।

  • पुलिस कार्रवाई के दौरान हुआ विरोध, एक व्यक्ति मौके से फरार
  • पुलिस ने घेराबंदी करके की कार्रवाई, घरों के भीतर बंद हुए लोग

मंगलवार को पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में नगर में शान्ति व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर थी। मुखबिर के सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला राहूपुरा में राजू उर्फ जसीम पुत्र सलीम के खाली प्लांट में कुछ लोग अवैध रूप से भैंस का मांस बेच रहे हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई की जाए तो मौके पर रंगे हाथों पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर विश्वास करके जब पुलिस निर्धारित स्थान पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग अवैध रूप से मांस बेच रहे थे।

पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके से एक महिला और तीन पुरुषों को रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता की। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल एवं पीएसी के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिए। इससे पहले एक व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहा।

पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम जाकिर उर्फ भूरा पुत्र जमील, नासिर पुत्र ज़ाहिद ,मोहम्मद जावेद पुत्र कासम उर्फ भूरा व शीबा परवीन पुत्री मोबीन निवासी मोहल्ला राहूपुरा थाना टांडा बताया। मौके से भागे युवक का नाम जसीम उर्फ राजू है। हिरासत में लिए आरोपियों ने बताया कि वे अवैध रूप से भैंस का मांस बेच रहे थे,उनके पास मांस बेचने का कोई लाइसेंस आदि भी नहीं है।

पुलिस ने मौके से बीस किलो भैंस का मांस समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस चारों आरोपियों को मौके से बरामद उपकरणों समेत थाने ले आई और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने मौके से दो जीवित भैंस भी बरामद की हैं।जिनका एफआईआर में कहीं कोई उल्लेख नहीं है।इसको लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

लोगों ने की पुलिस के घेराव की कोशिश
क्षेत्र में मांस का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। टांडा में भी धड़ल्ले से पशुओं को काटने के बाद अवैध रुप से मांस बेचा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीस किलो मांस बरामद किया। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस का घेराव करने की कोशिश की।पुलिस कर्मियों की संख्या को देखते हुए लोग शांत हो गए।

दिन भर पुलिस सड़कों पर कहा से आ रहे पशु
अधिकारियों के आदेश पर जिले भर की पुलिस सड़कों पर गश्त कर रहीं है उसके बाद भी पशुओं को लाकर काटने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस मामले
कई पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध रहती है इसी के चलते पशु तस्कर वारदात को अंजाम दे रहे है।

नगर स्थित एक चारदीवारी में एक महिला समेत कुछ लोग अवैध रूप से भैंस का मांस बेच रहे थे। उनके पास मांस बेचने कोई लाइसेंस भी नहीं था। सूचना पर महिला समेत चार लोगों को रंगे हाथों मौके से गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को गैर कानूनी रूप से कोई भी काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-अजयपाल सिंह,थानाध्यक्ष टांडा

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सेवानिवृत चिकित्साधिकारी की पत्नी से चेन लूट

ताजा समाचार