रामपुर : अब अमीर उद्दीन अहमद खां होंगे नवाब आफ लोहारू

रामपुर : अब अमीर उद्दीन अहमद खां होंगे नवाब आफ लोहारू

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के बड़े भाई अलाउद्दीन अहमद खां उर्फ पर्रु मियां की विरासत अब उनके बेटे अमीर उद्दीन अहमद खां संभालेंगे। रस्म-ए-पगड़ी आयोजित कर बतौर नवाब आफ लोहारू उनकी दस्तारबंदी हुई है। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समेत रामपुर के पूरे शाही खानदान …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के बड़े भाई अलाउद्दीन अहमद खां उर्फ पर्रु मियां की विरासत अब उनके बेटे अमीर उद्दीन अहमद खां संभालेंगे। रस्म-ए-पगड़ी आयोजित कर बतौर नवाब आफ लोहारू उनकी दस्तारबंदी हुई है। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समेत रामपुर के पूरे शाही खानदान ने शिरकत की है।

पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि हरियाणा स्थित लोहारू रियासत में 141 सालों तक रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के परिवार का राज रहा है। 1947 में जब रियासत का भारतीय गणराज्य में विलय हुआ तब बेगम नूरबानो के पिता नवाब अमीन उद्दीन खां अंतिम शासक थे। आजादी के बाद उन्होंने भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दी थी।

बाद में वह राजस्थान विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए, इसके अलावा पंजाब व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे। उन्होंने बताया कि लोहारू के अंतिम शासक के इंतकाल के बाद बेगम नूरबानो के भाई अलाउद्दीन अहमद खां उर्फ पुर्रु मियां की दस्तारबंदी हुई और उन्हें नवाब आफ लोहारू का खिताब मिला। 26 अक्टूबर 2021 को पर्रु मियां का इंतकाल हो गया।

अब उनके बेटे अमीर उद्दीन अहमद खां की नवाब आफ लोहारू के रूप में ताजपोशी हुई है। बकौल पीआरओ काशिफ खां अमीन विला में शनिवार को 40वें मौके पर आयोजित पगड़ी की रस्म में रामपुर के शाही खानदान के सभी लोग शामिल हुए। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने अपने मामू पूर्व मंत्री नवाबजादा एमाद उद्दीन अहमद खां उर्फ दुर्रु मियां के साथ दस्तारबंदी करने के साथ सभी रस्में अदा कराई।

नवाबजादा रियाज़ उद्दीन अहमद खां, साहिबजादा एज़उद्दीन फहद खां,साहिबजादा अरशद खां और साहिबजादा हमजा खां समेत पूरा लोहारू रस्म-ए-पगड़ी का गवाह बना। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल भी मौजूद रहे।