रामपुर : उत्तराखंड से छोड़े गए पानी से ग्रामीण इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा, दहशत में लोग

रामपुर : उत्तराखंड से छोड़े गए पानी से ग्रामीण इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा, दहशत में लोग

रामपुर, अमृत विचार। पिछले 2 दिनों से हो रही उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे स्वार, मसवासी, टांडा और दढ़ियाल में कोसी नदी में लगातार पानी बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा बढ़ रहा है। खेतों में पानी घुस जाने के कारण किसानों की काफी फसलें बर्बाद हो …

रामपुर, अमृत विचार। पिछले 2 दिनों से हो रही उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे स्वार, मसवासी, टांडा और दढ़ियाल में कोसी नदी में लगातार पानी बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में खतरा बढ़ रहा है। खेतों में पानी घुस जाने के कारण किसानों की काफी फसलें बर्बाद हो गई।

जिसको लेकर प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया है। लगातार ग्रामीणों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। इसके अलावा कई जगह तटबंध कोसी नदी किनारे बनाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर दड़ियाल काशीपुर मार्ग पर अकबराबाद में कोसी नदी का पानी मार्ग पार कर गांव में घुस गया है।

दढ़ियाल में कोसी के किनारे लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गए आधा दर्जन लोग पानी से गिरे गए। चार को बचाया लिया गया। जबकि एक के डूबने की आशंका है। ग्रामीण लगातार उसको तलाश रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है। पिछले 2 दिन से जिलेभर में हो रही बारिश से लोग काफी परेशान हैं।