रामपुर: अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

रामपुर: अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

रामपुर, अमृत विचार। अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया। इस अवसर पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर अग्निपथ योजना मनमानी पूर्ण फैसला है। भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है। क्या सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ …

रामपुर, अमृत विचार। अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया। इस अवसर पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर अग्निपथ योजना मनमानी पूर्ण फैसला है। भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है। क्या सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है युवा कह रहे हैं कि ये चार साला नियम छलावा है इससे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं।

हिमायत उल्लाह खां मार्केट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया। इस अवसर पर शहराध्यक्ष ने कहा कि सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर न कोई चर्चा हुई और न कोई गंभीर सोच-विचार किया है। कांग्रेसियों ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर जमकर हमला बोला और अग्निपथ योजना को सवालों के कटघरे में खड़ा कर कहा कि अग्निपथ सशस्त्र बलों की प्रभावशीलता को कम करेंगे।

जब भारत को दो मोर्चों पर खतरों का सामना करना पड़ सकता है तो उस दौरान अग्निपथ योजना के लिए भर्ती हुए युवकों से हमारे सशस्त्र बलों की परिचालन प्रभावशीलता को कम हो सकती है। भाजपा सरकार को हमारी सेना की गरिमा, परंपराओं, वीरता और अनुशासन से समझौता करना बंद करना चाहिए। मोदी सरकार कि मनमानी किसी हाल मे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देश के युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है। मांग है कि अग्निपथ योजना वापस होना चाहिए। इस मौके पर अकरम सुलतान,रामगोपाल सैनी,मास्टर फिरोज़ खां ,हाजी नादिश खां,शैजी सैफी,सुहैल खां ,अब्दुल जब्बार खां ,आसिफ खां,महरबान अली,दिव्यांश सिंघल,शकील मंसूरी,आले हसन, यासिर खां,वासिक अली ,अय्यूब अली, नासिर खां,खुशनूद खां ,ताबिश खां,शरीफ अहमद,जाफर अंसारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 5549 नए मामले दर्ज