रामपुर : बरसात के पानी में डूबने से बालक की मौत, मचा कोहराम

रामपुर : बरसात के पानी में डूबने से बालक की मौत, मचा कोहराम

रामपुर, अमृत विचार। सरकारी स्कूल के आगे घर बरसात के पानी में डूबने से 9 साल के बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो दिन हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। …

रामपुर, अमृत विचार। सरकारी स्कूल के आगे घर बरसात के पानी में डूबने से 9 साल के बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो दिन हुई भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है।

रविवार रात से शुरु हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। ऐसा ही मामला गंज थाना क्षेत्र के गांव सैजनी नानकार का है। यहां का रहने वाले गुड्डू का 9 साल का बेटा अयान सोमवार दोपहर को खेलते हुए सरकारी स्कूल के पास भरे पानी में जा गिरा। काफी समय तक जब अयान घर नहीं आया, तो परिजनों ने उसे काफी तलाश किया। लेकिन उसका पता नहीं चला सका।

मंगलवार सुबह को परिजन उसको तलाशते हुए स्कूल के पास भरे पानी में उसका शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। लोग पानी से किसी तरह से उसे बाहर निकालकर घर ले गए। शव को देखकर परिजनों ने रोना-पीटना शुरुकर दिया। माता-पिता का कहना है कि हमारा बच्चा वहां खेल रहा था।

खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया। उसके बाद वहां से निकल नहीं सका। गंज थाने में तैनात दरोगा अजयकुमार ने बताया कि सोमवार को एक 9 साल का बालक स्कूल के पास भरे पानी में डूब गया। मंगलवार को उसका शव मिल गया। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।