संसदीय समिति को अग्निपथ योजना की जानकारी देंगे राजनाथ सिंह

संसदीय समिति को अग्निपथ योजना की जानकारी देंगे राजनाथ सिंह

न‍ई दिल्ली। अग्निपथ योजना के विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति को तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए शुरू की गई इस योजना के बारे में सोमवार को विस्तार से जानकारी देंगे। रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार …

न‍ई दिल्ली। अग्निपथ योजना के विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति को तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए शुरू की गई इस योजना के बारे में सोमवार को विस्तार से जानकारी देंगे। रक्षा मंत्रालय ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक 11 जुलाई को होगी।

सिंह बैठक में समिति के सदस्यों को हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे। इस योजना के माध्यम से ही तीनों सेनाओं में अब सैनिकों की भर्ती की जाएगी। बैठक में रक्षा सचिव, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के हिस्सा लेने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि गत 14 जून को सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसमें भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जायेगा और इनका कार्यकाल केवल चार वर्ष का होगा। इस योजना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन और आंदोलन किये गये जिसके बाद सरकार ने इसमें शामिल होने वाले अग्निवीरों को प्रोत्साहित करने के लिए कई निर्णयों और उपायों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में राज्यों को पूंजीगत खर्च के लिए 80,000 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण देगा केंद्र