राजस्थान: खाटू श्याम मंदिर में भगदड़, महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, PM मोदी ने जताया दुःख

राजस्थान: खाटू श्याम मंदिर में भगदड़, महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, PM मोदी ने जताया दुःख

जयपुर। राजस्‍थान (Rajasthan) के सीकर (SIkar) में खाटू श्याम के मासिक मेले में सावन के चौथे और आखिरी सोमवार (8 अगस्त) को सवेरे भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। 2 घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। …

जयपुर। राजस्‍थान (Rajasthan) के सीकर (SIkar) में खाटू श्याम के मासिक मेले में सावन के चौथे और आखिरी सोमवार (8 अगस्त) को सवेरे भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। 2 घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है।

मृतकों में एक महिला हिसार की बताई जा रही है। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट की है।

हादसे में मारी गई महिला का नाम शांति देवी है। दो शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बॉडीज को खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।

PM मोदी ने कहा कि राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों।

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। सीएम ने कहा कि हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं।

भगदड़ में शिवचरण (50), मनोहर (40), करनाल की इंदरादेवी (55), अलवर की अनोजी (40) घायल हुए हैं। मनोहर की हालत गंभीर है। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। खाटूश्याम जी के मासिक मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। पट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर की लाइन लग जाती है।

हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam temple) परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। अभी भी इस हादसे को लेकर खाटू में सन्नाटा छाया हुआ है। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी साहिर अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

खाटू श्याम का मंदिर शहर के मध्य में बना हुआ है। इसमें पूजा के लिए एक बड़ा हॉल है, जिसे जगमोहन के नाम से जाना जाता है। गर्भगृह के द्वार और उसके आसपास को चांदी की परत से सजाया गया है। गर्भगृह के अंदर बाबा का शीश है। शीश को हर तरफ से खूबसूरत फूलों से सजाया गया है। मंदिर के बाहर भक्तों के लिए एक बड़ा मैदान है।

वीर बर्बरीक (श्याम बाबा) द्वापर युग भीमसेन और नाग कन्या अहिलावती (बसाक/बासुकी नाग की पुत्री) के पुत्र हैं। खाटूश्यामजी को कलियुग का देवता माना जाता है। श्यामजी कृष्ण के पर्याय हैं और इस प्रकार, उनकी उसी रूप में पूजा की जाती है।

 

ये भी पढ़ें : NDA में मचा घमासान! एक इस्तीफे से बिहार की सियासत ने लिया नया मोड़