राजस्थान: सरकार जल्द ही करेगी ग्राम विकास अधिकारियों के 3,896 पदों पर नियुक्ति

राजस्थान: सरकार जल्द ही करेगी ग्राम विकास अधिकारियों के 3,896 पदों पर नियुक्ति

जयपुर। राजस्थान सरकार जल्दी ही ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर नियुक्त करेंगी। इस परीक्षा को समान पात्रता परीक्षा के दायरे से अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया,” (हमने) युवाओं के बेहतर भविष्य एवं सरकारी नौकरी का अवसर देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर …

जयपुर। राजस्थान सरकार जल्दी ही ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर नियुक्त करेंगी। इस परीक्षा को समान पात्रता परीक्षा के दायरे से अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया,” (हमने) युवाओं के बेहतर भविष्य एवं सरकारी नौकरी का अवसर देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है।”

गहलोत के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के दृष्टिगत इस परीक्षा को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दायरे से बाहर रखा गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया की राज्य सरकार ने ढाई साल में लगभग एक लाख सरकारी नौकरियां दी है तथा करीब 26 हजार नियुक्तियों के सिलसिले में अदालत में अच्छी पैरवी कर युवाओं के हित में फैसले करवा कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भर्ती परीक्षाओं को शीघ्र आयोजित करने हेतु प्रतिबद्ध है।