रायबरेली: NTPC में प्रभात फेरी के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

रायबरेली: NTPC में प्रभात फेरी के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

रायबरेली। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस पखवाड़ा के अंतर्गत 31 मई तक परियोजना के प्लांट तथा आवासीय परिसर में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा घर-बाहर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं, …

रायबरेली। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस पखवाड़ा के अंतर्गत 31 मई तक परियोजना के प्लांट तथा आवासीय परिसर में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा घर-बाहर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं, बच्चों तथा कर्मचारियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी के माध्यम से परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई।

अपने भाव व्यक्त करते हुए श्री समैयार ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके एनटीपीसी में कार्य करते हुए देश की सेवा करें। शपथ के माध्यम से सभी कर्मचारियों ने स्वयं, परिवार तथा अपने स्वजनों व परिजनों को भी स्वच्छता से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

पढ़ें-वाराणसी: शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने की बाप-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार