रायबरेली: ऊंचाहार चेयरमैन ने हिंदू गरीबों के घर पहुंचाई आवश्यक खाद्य सामग्री और नकदी

रायबरेली: ऊंचाहार चेयरमैन ने हिंदू गरीबों के घर पहुंचाई आवश्यक खाद्य सामग्री और नकदी

रायबरेली। ईद पर हिंदू मुस्लिम मिलकर पकवान का स्वाद चखें,   गरीबों के घर में भी व्यंजन बने,  खुशियां इस ड्योढी पर भी अठखेलियां करें जहां मुफलिसी है। इस भावना से नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरमैन ने सोमवार को गरीबों में सामग्री और नगद राशि का वितरण किया है। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के …

रायबरेली। ईद पर हिंदू मुस्लिम मिलकर पकवान का स्वाद चखें,   गरीबों के घर में भी व्यंजन बने,  खुशियां इस ड्योढी पर भी अठखेलियां करें जहां मुफलिसी है। इस भावना से नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरमैन ने सोमवार को गरीबों में सामग्री और नगद राशि का वितरण किया है। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल थे।

नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान ने सोमवार की दोपहर अपने कार्यालय में पहले तो सफाई कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों के साथ बैठक करके उनका कुशल क्षेम जाना। फिर सभी को ईद के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री और नगद राशि प्रदान की।

सके बाद उन्होंने अपने नगर क्षेत्र में अति गरीब परिवारों के यहां पहुंचकर यह सामग्री वितरित की है। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने हिंदू परिवारों में भी सामग्री और नगद राशि का वितरण किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मो फारूक , अरविंद मौर्य , संतोष कुमार , राम कली समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पढ़ें- लखनऊ: ईद पर्व को लेकर बनारसी सेवईं की बाजारों में धूम

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोपी राजस्व निरीक्षक के मामले में सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा?
Banda: मुख्तार अंसारी की फिर से बिगड़ी तबीयत; इलाज के लिए ले जाया गया मेडिकल कॉलेज
बहराइच: झाड़ियों में बैठा मिला तेंदुआ, सहमी डब्ल्यूटीआई टीम
बरेली: टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेनें निरस्त, 7 की गईं रिशेड्यूल
लखनऊ: युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवती पर बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार...
पीलीभीत: अब जांच के लिए नहीं होगा भटकना, मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीनें...जानिए कौन-कौन सी हो सकेंगी जांच