रायबरेली: मानक विहीन बन रही बिल्डिंग को किया गया सीज

रायबरेली। शहर में बन रहे मानक विहीन भवनों को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण ने सुपर मार्केट के एक निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया है। शहर का दिल कहे जाने वाले सुपर मार्केट में काफी दिनों से एक भवन का निर्माण चल रहा था। जिसको …

रायबरेली। शहर में बन रहे मानक विहीन भवनों को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण ने सुपर मार्केट के एक निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया है। शहर का दिल कहे जाने वाले सुपर मार्केट में काफी दिनों से एक भवन का निर्माण चल रहा था। जिसको लेकर कई शिकायतें भी हुई थी। आरोप था कि यह निर्माण मानक विहीन हो रहा है।

इस शिकायत पर विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी की गई। लगातार कई नोटिसों का जवाब मिलने पर प्राधिकरण ने तत्काल काम बंद करने को कहा। इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भवन निर्माण का नक्शा भी नहीं स्वीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कचरा बैंक निर्माण मानक विहीन होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बजट का हो रहा बंदरबांट