रायबरेली: पैगम्बर के जन्मदिन पर निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रायबरेली: पैगम्बर के जन्मदिन पर निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रायबरेली। पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर जिले में कोरोना गाइडलाइन के तहत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। हालांकि शहर में जुलूस नहीं निकला, लेकिन ऊंचाहार में जुलूस-ए-मोहम्मदी में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रसूल की पैदाइश का जश्न सुबह 4 बजे उस समय शुरू हुआ जब पैगम्बर के बाल की नुमाइश की गई। ऊंचाहार में मंगलवार की सुबह …

रायबरेली। पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर जिले में कोरोना गाइडलाइन के तहत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। हालांकि शहर में जुलूस नहीं निकला, लेकिन ऊंचाहार में जुलूस-ए-मोहम्मदी में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रसूल की पैदाइश का जश्न सुबह 4 बजे उस समय शुरू हुआ जब पैगम्बर के बाल की नुमाइश की गई।

ऊंचाहार में मंगलवार की सुबह चार बजे सबसे पहले पैगम्बर के बाल की नुमाइश डॉ अयूब मंसूरी की ओर से की गई। जहां पर हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने केश का दीदार किया। उसके बाद सुबह करीब 10 बजे युवा कमेटी के तरफ से निकाले जाने वाले जुलुस-ए-मोहम्मदी की शुरुआत बड़ी मस्जिद के पास स्थित मदरसे से की गई। यह जुलूस खरौली मार्ग होते हुए लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर पहुंचा। उसके बाद जुलूस ने गंदा नाला पुल से होते हुए दोबारा नगर के कस्बे में प्रवेश किया।

जुलूस के दौरान कुछ समय अवधी के लिए राजमार्ग भी बाधित रहा। साथ ही मंगलवार को लगातार बरसात की वजह से जुलूस में कुछ बाधा अवश्य पैदा हुई, लेकिन फिर भी मुस्लिम समुदाय का उत्साह देखने लायक था। धार्मिक नारों के साथ पूरा जुलूस जगह-जगह पर रुककर आगे बढ़ता रहा।

जुलूस में भाजपा के पूर्व उम्मीदवार उत्कृष्ट मौर्य ने भी शिरकत की। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान की ओर से उनके पति मो. फारूक ने भी व्यवस्था में सहयोग किया। जुलूस में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मो. सल्लन, नाजिर हैदर आदि मौजूद रहे।