रायबरेली: अलग- अलग सड़क हादसे में एक मौत, चार घायल

रायबरेली। गुरुवार को जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां पर उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पहली घटना सरेनी क्षेत्र की है जब रमईपुर गांव …

रायबरेली। गुरुवार को जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां पर उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पहली घटना सरेनी क्षेत्र की है जब रमईपुर गांव के पास सरेनी निवासी एक परिवार बाइक से जा रहा था तभी तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक का संतुलन बिगड़ गया।

बाइक में बैठी महेंद्र की छह वर्षीय मासूम बेटी सजल की मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक सवार प्रिंस पुत्र महेंद्र,काजल पुत्री महेंद्र व मुन्नू देवी पत्नी महेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। वही दूसरी घटना शिवगढ क्षेत्र की है घटना उस समय घटी जब युवक शौच क्रिया के लिए जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमे वह घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के पिपरी गांव के रहने वाले सफाई कर्मी भरत कुमार के 25 वर्षीय बेटे कृष्ण मुरारी जिसका पिछले 15 दिनों से मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। कृष्ण मुरारी गुरुवार की सुबह भट्ठा हार शौंच के लिए जा रहा था। तभी बांदा – बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी गेट के समीप एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे कृष्ण मुरारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे परिजनों द्वारा एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें… रायबरेली : अपराध और हक के लिए खुलकर बोलें महिलाएं

ताजा समाचार