रायबरेली: मांगों को लेकर मीटर रीडरों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला…

रायबरेली: मांगों को लेकर मीटर रीडरों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला…

रायबरेली। विद्युत वितरण खंड लालगंज के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र खीरों , सेमर , कलुवाखेड़ा , लालगंज , सरेनी और मलकेगांव में तैनात मीटर रीडरों ने शुक्रवार को दूसरे दिन विद्युत उपकेंद्र खीरों परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया है। मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इस दौरान …

रायबरेली। विद्युत वितरण खंड लालगंज के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र खीरों , सेमर , कलुवाखेड़ा , लालगंज , सरेनी और मलकेगांव में तैनात मीटर रीडरों ने शुक्रवार को दूसरे दिन विद्युत उपकेंद्र खीरों परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया है।

मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इस दौरान सभी मीटर रीडरों का कहना था कि बिलिंग एजेंसी फ्लेन्ट ग्रिड लिमिटेड द्वारा हम लोगों को नियुक्ति के दौरान निर्धारित वेतन से कम वेतन दिया जाता है। साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि की राशि खाते में कम जमा की जाती है। मीटर रीडिंग के कार्य में प्रयोग आने वाले बिलिंग प्रिंटर मशीन , मोबाइल, प्रोब बिलिंग केबल आदि मोहैया नहीं कराया जाता है। कम वेतन में हम लोग अपने परिवार का खर्च नहीं चला पा रहे हैं। सभी लोग अपनी मांगो के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

इस मौके पर मीटर रीडर मोहित रावत ,राहुल कुमार , अरविंद कुमार , फुरकान अली , अनुज कुमार , धीरेंद्र कुमार ,राम शंकर आदि सहित दो दर्जन से अधिक मीटर रीडर मौजूद रहे। इस संबंध में पूछने पर कंपनी के हेड आशीष सिंह ने बताया कि मीटर रीडरों के कार्य बहिष्कार की सूचना मुझे नहीं मिली है। जहां तक कंपनी पर लगाए गए आरोपों का मामला है। उसमें सभी का भुगतान कंपनी की नीति के तहत खाते में किया जाता है, इसमें कोई भी बिचौलिया नहीं है। सभी मीटर रीडरों को समय-समय पर उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोई भी मीटर रीडर वसूली या गलत काम करता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है ।

ताजा समाचार

UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन
अमरोहा में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे
UP Board: जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी कामयाबी की इबारत, 10वीं में 89 तो 12वीं 87 कैदी हुए उत्तीर्ण
कांग्रेस ने की दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा 
Kanpur: बच्चों पर डायरिया व बुखार का हमला; उर्सला में बाल रोग विभाग के अधिकांश बेड फुल, रोज भर्ती हो रहे इतने बच्चे...
इटावा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- प्रो. रामगोपाल की गाली का कमल के फूल से देंगे जवाब