रायबरेली: मासूम की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

रायबरेली: मासूम की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे तीर खरौली गंगा नदी के घाट पर गंगा स्नान करते समय दस वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कह रही …

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे तीर खरौली गंगा नदी के घाट पर गंगा स्नान करते समय दस वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कह रही है।

गाजियाबाद शहर निवासी राजू परिवार समेत दो दिन पूर्व चचेरे ससुर के लड़की की शादी में शामिल होने पूरे प्रसाद मजरे खरौली गांव आए हुए थे। वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह पूरे तीर गंगा नदी के घाट पर स्नान करने गए थे। तभी दस वर्षीय बेटे जैविक का पैर फिसल गया और वह गहरे गंगाजल में चला गया। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

गोताखोरों ने गंगा नदी में छलांग लगाकर बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि गंगा में स्नान करते समय बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पढ़ें- उन्नाव: गंगा नदी में नहाने गए 2 युवक डूबे, एक का शव बरामद