रायबरेली: बिजली विभाग की मनमानी, बिल दुरुस्त कराने के लिए चक्कर लगा रहे उपभोक्ता

रायबरेली: बिजली विभाग की मनमानी, बिल दुरुस्त कराने के लिए चक्कर लगा रहे उपभोक्ता

रायबरेली। जिले के ऊंचाहार में विद्युत विभाग की मनमानी से घरेलू बिजली उपभोक्ता बिल से परेशान हैं। एक महीने में किसी का चार हजार तो किसी का साठ हजार रुपए बिजली बिल आया है। बिल सही कराने को लेकर कनेक्शन धारक दलालों के साथ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बिजली विभाग की मनमानी साफ-साफ …

रायबरेली। जिले के ऊंचाहार में विद्युत विभाग की मनमानी से घरेलू बिजली उपभोक्ता बिल से परेशान हैं। एक महीने में किसी का चार हजार तो किसी का साठ हजार रुपए बिजली बिल आया है। बिल सही कराने को लेकर कनेक्शन धारक दलालों के साथ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बिजली विभाग की मनमानी साफ-साफ जाहिर हो रही है।

कस्बा के उपभोक्ता शुभम पाल का कहना है कि उसने अपने घरेलू बिजली का पिछला बिल रुपए 4379 दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को जमा किया था। इसके बाद बिजली विभाग द्वारा बीते 19 अक्टूबर को एक महीने का बिल रुपए 3947 भेज दिया गया है।

वहीं रामसांडा कोट गांव निवासी रमेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने अपने बकाया बिजली के बिल का भुगतान कर दिया था। इस महीने उनका एक किलोवाट का घरेलू बिजली का बिल 60 हजार रुपए आया है। बिल दुरुस्त कराने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे है। तो बानगी मात्र है, मीटर रीडरों का हाल कुछ अलग है।

ये भी पढ़ें- ‘टेन फ़्लैश पॉइंट्स, ट्वेंटी इयर्स’: मनीष तिवारी की किताब को लेकर कांग्रेस पर भड़की BJP, कहा- ये आपकी विफलता का कबूलनामा है

कोई भी मीटर रीडर उपभोक्ता के घर नहीं जाता। घर बैठे ही रीडिंग कर उपभोक्ताओं के अनाप-शनाप बिजली के बिल भेज रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी भी देखने को मिल रही है। परेशान उपभोक्ता उपखंड कार्यालय चक्कर लगाने को मजबूर है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। मिलने पर बिलों की जांच करा कर मीटर रीडिंग के अनुसार बिल दुरुस्त कराई जाएगी।