रायबरेली: मिक्सर प्लांट के डामर भरे ड्रम में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

रायबरेली: मिक्सर प्लांट के डामर भरे ड्रम में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

रायबरेली। जिले जगतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वनाथ गंज में गिट्टी मिक्सर प्लांट के डामर भरे ड्रम में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का हत्या का आरोप लगाया है वहीं प्लांट के मैनेजर ने घटना से इंकार किया है। विश्वनाथ गंज निवासी हीमेंद्र 25 पुत्र विनय कुमार का शव …

रायबरेली। जिले जगतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वनाथ गंज में गिट्टी मिक्सर प्लांट के डामर भरे ड्रम में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का हत्या का आरोप लगाया है वहीं प्लांट के मैनेजर ने घटना से इंकार किया है। विश्वनाथ गंज निवासी हीमेंद्र 25 पुत्र विनय कुमार का शव संदिग्ध हालत में मिक्सर प्लांट के डामर भरे ड्रम में पड़ा पड़ा। शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। मृतक के पिता विनय कुमार के मुताबिक हीमेंद्र मिक्सर प्लांट में काम करता था।

बीती रात वह घर नहीं लौटा था। खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। रविवार को शव मिला। मौके पर पहुंची मृतक की मां शांति देवी रोते बिलखते हुए बेटे की हत्या का आरोप लगा रही थी। परिवार के सदस्यों का कहना था कि पैसे को लेकर हीमेंद्र की मैनेजर से कहासुनी हुई थी। वहीं मैनेजर का कहना है कि हीमेंद्र मिक्सर प्लांट में काम नहीं करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस इसे आत्महत्या मानकर मामले को रफा दफा करने में लगी रही।

चार बार फाड़ दी गई तहरीर

हीमेंद्र के पिता विनय कुमार का कहना था कि उसने तीन बार पुलिस को तहरीर लिखकर दी लेकिन उसे फाड़ दिया गया। पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़ रही है जबकि हीमेंद्र पर कोई मानसिक दबाव नहीं था। वह आराम से मिक्सर प्लांट में मजदूरी करता था। परिवार के पास तीन बीघा जमीन है तथा हीमेंद्र बड़े भाई नीलेंद्र से छोटा था। सबसे छोटा भाई शुभम है। सभी खेती में भी पिता का हाथ बटाते हैं।मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद

ताजा समाचार

बहराइच: दुलारपुर के टोल प्लाजा से जनता को हो रहा नुकसान, समस्या भांप विधान परिषद सदस्य ने केंद्रीय सड़क मंत्री को भेजा पत्र 
पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: डकैती में एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला 
लखनऊ: सफाईकर्मियों की सेहत के लिए बीबीएयू फिक्रमंद, बनाई अनोखी किट, अब बिना छुए कूड़ा बिन सकेंगे sweeper!
NIA ने 2022 के विस्फोट मामले में 8 TMC नेताओं को तलब किया, पार्टी बोली- भाजपा की साजिश...
लखनऊ: Mukhtar Ansari की मौत के बाद UP में High Alert, ADG अमिताभ यश बोले- प्रदेश में शांति कायम