रायबरेली: कार ने बैंक मैनेजर की बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

रायबरेली: कार ने बैंक मैनेजर की बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

रायबरेली। तेज रफ्तार कार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर दशा में उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बछरावां क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास हुआ है। रविवार की …

रायबरेली। तेज रफ्तार कार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर दशा में उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा बछरावां क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास हुआ है। रविवार की सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा लालगंज में मैनेजर पद पर तैनात नितिन प्रभाकर अपनी बाइक से किसी काम से लालगंज जा रहे थे। रास्ते में बांदा बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस मंगवाकर उन्हे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उधर हादसे के बाद कार चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया है। कार की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति की मौत, दो बच्चे घायल