रायबरेली: जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीण ने विद्युत उपकेंद्र में जड़ा ताला, दो घंटे ठप रही आपूर्ति

रायबरेली: जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीण ने विद्युत उपकेंद्र में जड़ा ताला, दो घंटे ठप रही आपूर्ति

रायबरेली। जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीण ने शनिवार को सरेनी क्षेत्र केमलके गांव विद्युत उपकेंद्र में ताला जड़ दिया ।इससे हड़कंप मच गया। जिससे पूरे क्षेत्र में दो घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। क्षेत्र के मलके गांव के रहने वाले विनोद द्विवेदी ने शुक्रवार की सुबह मलके गांव विद्युत उपकेंद्र के नियंत्रण …

रायबरेली। जमीन का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीण ने शनिवार को सरेनी क्षेत्र केमलके गांव विद्युत उपकेंद्र में ताला जड़ दिया ।इससे हड़कंप मच गया। जिससे पूरे क्षेत्र में दो घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही।

क्षेत्र के मलके गांव के रहने वाले विनोद द्विवेदी ने शुक्रवार की सुबह मलके गांव विद्युत उपकेंद्र के नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों को निकालकर ताला जड़ दिया। इससे हड़कंप मच गया। विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी रमेश सिंह कुशवाहा को घटना से अवगत कराया। उसके बाद अधिकारियों ने मामले में पुलिस से मदद मांगी।

करीब दो घंटे बाद एसडीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ताला तुड़वाया तब विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान करीब दो घंटे तक पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप थी। पीड़ित विनोद द्विवेदी का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र उनकी जमीन में बना है। सन् 2001 में हाईकोर्ट से आदेश हुआ था कि मुझे 1 करोड़ से अधिक का मुआवजा दिया जाए।

इसके बावजूद अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। और कोई अधिकारी नहीं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि ताला बंद होने से 2 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही है। घटना के बारे में अधिकारियों को बताया गया है।

पढ़ें-रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र में लगी आग, मची अफरा तफरी, दमकल ने पाया काबू