रायबरेली : प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण का आरोप, पांच लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

रायबरेली : प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण का आरोप, पांच लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

बछरावां /रायबरेली, अमृत विचार। रविवार को बंद कमरे में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ धार्मिक साहित्य के साथ कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है । इसमें पांच लोगों के विरुद्ध धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है । मामला …

बछरावां /रायबरेली, अमृत विचार। रविवार को बंद कमरे में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ धार्मिक साहित्य के साथ कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है । इसमें पांच लोगों के विरुद्ध धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है ।

मामला क्षेत्र के गांव खैरानी का है । रविवार को गांव के एक बंद कमरे में एक वर्ग विशेष के कुछ लोगों द्वारा प्रार्थना , झाड़ फूंक आदि का कार्यक्रम चल रहा था । मामले की सूचना ग्रामीणों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर अध्यक्ष श्रीश चौधरी को दी ।

उसके बाद मौके पर पहुंचे संघ नेता ने पुलिस को बुलाया । उनके साथ मौके पर देवेंद्र मिश्र विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल रणवीर सिंह , गगनदीप गुप्ता , सुनील द्विवेदी , नीरज चौरसिया , संदीप शुक्ला , विपिन वाजपेयी , टिंकू आदि लोग भी पहुंच गए थे । आरोप है कि कुछ लोग गांव के भोले भाले लोगों को बरगलाकर उनका मतांतरण करवा रहे हैं । पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है ।

इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर विक्रम कश्यप , गजराज कश्यप ,नेहा कश्यप और लवकुश जायसवाल और दुर्गेश कुमार के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम का मामला दर्ज किया है । आरोपित लोगों में दुर्गेश और लवकुश बछरावां निवासी है , जबकि अन्य लोग लखनऊ के रहने वाले है ।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद : युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर मुकदमा