मथुरा पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, स्वागत में पहुंचे सीएम-राज्यपाल

मथुरा पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, स्वागत में पहुंचे सीएम-राज्यपाल

मथुरा। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कृष्ण नगरी वृंदावन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति का स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। राष्ट्रपति वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वो कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं के साथ मिलेंगे। मंदिर परिसर में राष्ट्रपति करीब 30 मिनट तक रुकेंगे। इस दौरान …

मथुरा। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कृष्ण नगरी वृंदावन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति का स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। राष्ट्रपति वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वो कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं के साथ मिलेंगे।

मंदिर परिसर में राष्ट्रपति करीब 30 मिनट तक रुकेंगे। इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा। जनपद में हर जगह पर पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

वृंदावन क्षेत्र को 7 जोन, 20 सेक्टरों में बांटा गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 एसपी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर, 600 कॉन्स्टेबल, 5 कंपनी पीएसी और खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

शहर के जैत इलाके में स्थित कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित माताओं से करीब 1 घंटे तक राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे।

जिला प्रशासन ने कृष्ण कुटीर आशाओं के पास 5 हेलीपैड बनवाए गए हैं, जहां राष्ट्रपति, सीएम और राज्यपाल के हेलीकॉप्टर लैंड करेंगे।

पढ़ें-माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, हर महीने बदले जाएंगे डिप्टी जेलर समेत 15 जेलकर्मी